राजस्व कर्मचारी का पैसा गिनते वीडियो   हुआ वायरल.. रिश्वत लेने की बात पर दी सफाई

राजस्व कर्मचारी का पैसा गिनते वीडियो   हुआ वायरल.. रिश्वत लेने की बात पर दी सफाई

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के औरंगाबाद में नोट गिनते राजस्व कर्मचारी का वीडियो वायरल हुआ है. इसमें उसे रिश्वत लेते हुए बताया गया है. दरअसल, देव प्रखंड में कार्यरत राजस्व कर्मचारी रजनीश कुमार और उनका सहयोगी उमेश पासवान एक वीडियो में दिखाई दे रहा है. उमेश पासवान पैसा गिनते दिखाई दे रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वायरल वीडियो को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है

चर्चा में है वीडियो : लोगों में चर्चा है कि दोनों लोगों को बुलाकर काम के बदले रिश्वत लेते हैं. बताया जाता है कि रजनीश कुमार और उमेश पासवान अपने किराए के मकान से ही काम करते हैं. हर काम के लिए इनलोगों ने एक तय रकम बांध दी है और अपने मकान पर ही बुलाकर लोगों से काम के बदले पैसे लेते हैं. कहा जा रहा है कि ऐसे ही किसी मामले में किसी काम के एवज में मोटी रकम ली गई होगी और उस दौरान लेनदेन का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है. बताया जा रहा है कि स्थानीय लोग इन दोनों से परेशान रहते हैं.
नोट गिनते दिख रहा कर्मचारी : वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक ग्रामीण उनके निवास पर पहुंचता है, जहां रजनीश कुमार तथा उसका सहयोगी उमेश पासवान पूर्व से ही मौजूद था.

ग्रामीण मोटी रकम उमेश पासवान को थमा देता है. उसकी तस्वीर कैमरे में कैद हो जाती है. वीडियो में कर्मचारी और उसका सहयोगी पैसा गिनते नजर आ रहा है. वहीं ग्रामीणों की माने तो इस मामले को लेकर पूरे जिले में चर्चा है. कुछ ग्रामीणों ने यह भी कहना है कि इस मामले को जिला पदाधिकारी अपने स्तर से जांच कराये और दोषी पाये जाने पर ऐसे भ्रष्ट कर्मचारी को तत्काल बर्खास्त करें”मैं पैसा ले नहीं रहा था, बल्कि दे रहा था.

किराना दुकान का महीने भर के राशन का बकाया पैसे का मैं भुगतान कर रहा था. इस सम्बंध में किसी ने कोई शिकायत भी नहीं की है” – उमेश पासवान, कर्मचारी के सहयोगी

यह भी पढ़े
उज़्बेकिस्तानी नागरिक के पास नहीं था पासपोर्ट, आधार-पैन भी निकला फेक, ड्राइवर संग भेजा गया जेल

पूरा घर छान मारा, बाथरूम से मिली शराब से भरी दो बोरियां

प्रेमिका से मिलने गया से पटना जा रहे छात्र का हुआ अपहरण

गुरु कृपा बिना चौरासी लाख योनियों मे भटक रहे जीव का उद्धार संभव नही

काशी रस ने दिया काशिकेय के नवोदित कलाकारो को मौका…..

प्रेमिका से मिलने गया से पटना जा रहे छात्र का हुआ अपहरण

सड़क दुर्घटना में  बच्चा घायल

Leave a Reply

error: Content is protected !!