सीवान के टॉप 10 में शामिल बदमाश मो. असलम अंसारी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के टाप 10 के बदमाशों की सूची में शामिल कुख्यात बदमाश मो. असलम अंसारी को पुलिस से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। एसपी शैलेश कुमार सिन्हा के निर्देश पर महाराजगंज एसडीपीओ पोलस्त कुमार के नेतृत्व में गोरेयाकोठी थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद ने उसे गिरफ्तार किया।
मामले में एसपी ने बताया कि गिरफ्तार कुख्यात बदमाश असलम अंसारी टाप 10 बदमाशों की सूची में शामिल था उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई बार तकनीकी सेल का भी सहारा लिया लेकिन तकनीकी सेल के आधार पर भी कामयाबी नहीं मिली थी।
गिरफ्तार असलम अंसारी के पास से एक चोरी की स्प्लेंडर बाइक, एक देसी कट्टा, एक 315 की गोली, एक पिस्टल की गोली, दो मोबाइल भी बरामद हुआ है।
वहीं दूसरी और पुलिस उसके पास से बरामद दोनों मोबाइल को खंगाल रही है, ताकि पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिल सके कि असलम कौन-कौन से सक्रिय बदमाशों के साठगांठ में है।
यह भी पढ़े
राजस्व कर्मचारी का पैसा गिनते वीडियो हुआ वायरल.. रिश्वत लेने की बात पर दी सफाई
उज़्बेकिस्तानी नागरिक के पास नहीं था पासपोर्ट, आधार-पैन भी निकला फेक, ड्राइवर संग भेजा गया जेल
पूरा घर छान मारा, बाथरूम से मिली शराब से भरी दो बोरियां
प्रेमिका से मिलने गया से पटना जा रहे छात्र का हुआ अपहरण
गुरु कृपा बिना चौरासी लाख योनियों मे भटक रहे जीव का उद्धार संभव नही
काशी रस ने दिया काशिकेय के नवोदित कलाकारो को मौका…..
प्रेमिका से मिलने गया से पटना जा रहे छात्र का हुआ अपहरण