अटल पथ के वायरल वीडियो से पटना पुलिस की खुली नींद:SSP ने जांच का आदेश दिया
पटना सिटी के ASP और कोतवाली DSP को जांच का जिम्मा
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
अटल पथ और गंगा पाथ वे पर ताबड़तोड़ फायरिंग और जाम टकराने के वायरल वीडियो मामले में पटना पुलिस की नींद खुल गई है। जाम टकराने और फायरिंग करने वाले दोनों लोगों की पहचान कर करवाई करने के लिए पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने जांच करने का जिम्मा कोतवाली डीएसपी और पटना सिटी के एएसपी को सौंपा है।
कानून की उड़ाई गई धज्जियां
दरअसल, अटल पथ होते गंगा पाथ वे की ओर जाते हुए लग्जरी कार में पंजाबी गानों की धुन पर जाम टकराने और ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी वायरल हो रहा था।
वीडियो में शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाते हुए लोग नजर आ रहे हैं। इसके साथ फायरिंग भी की गई है। जबकी अटल पथ और गंगा पाथ वे पर जगह जगह चेकिंग और 112 की टीम के साथ पुलिस बल की तैनाती का दावा किया जाता है। इसके बावजूद ऐसा हुआ है।
एक महीने पहले का है वीडियो
जानकारी के मुताबिक यह वायरल वीडियो एक महीने पूर्व का है। अब पटना पुलिस की नींद खुली है। हालांकि, पुलिस अब तक यह पता नहीं लगा पाई है कि ये लोग कौन हैं। कहां के रहने वाले हैं। इनका रिकॉर्ड क्या है।सरकार के द्वारा अटल पथ और गंगा पाथ वे को लोगों को सुविधा के लिए बनाया गया है। ताकि लोग आराम से अपने गंतव्य स्थान तक जा सकें। इसके साथ गंगा पाथ वे का बेहतर नजारा ले सके।लेकिन. अब ऐसा लग रहा है कि अटल पथ और गंगा पाथवे असामाजिक तत्वों का अड्डा बनता जा रहा है।
यह भी पढ़े
सीवान के टॉप 10 में शामिल बदमाश मो. असलम अंसारी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
पूरा घर छान मारा, बाथरूम से मिली शराब से भरी दो बोरियां
राजस्व कर्मचारी का पैसा गिनते वीडियो हुआ वायरल.. रिश्वत लेने की बात पर दी सफाई
उज़्बेकिस्तानी नागरिक के पास नहीं था पासपोर्ट, आधार-पैन भी निकला फेक, ड्राइवर संग भेजा गया जेल
प्रेमिका से मिलने गया से पटना जा रहे छात्र का हुआ अपहरण