मुन्ना भाई के सहारे पास की जेल वार्डर की परीक्षा
ज्वाइनिंग में बायोमेट्रिक डाटा मिलान नहीं होने पर खुलासा, एफआईआर
श्रीनारद मीडिया, यूपी डेस्क:
यूपी में हुई 2021जेल वार्डर भर्ती परीक्षा में एक अभ्यर्थी ने सॉल्वर बिठाकर परीक्षा पास करने के साथ ही ज्वाइनिंग तक कर ली। इसका खुलासा तब हुआ जब ज्वाइनिंग के दौरान बायोमेट्रिक डाला मिलन नहीं हो सका। जिसके आधार पर विभागीय जांच कराई गई। करीब तीन माह में जांच होने के बाद इसका खुलासा होने पर भर्ती बोर्ड के एएसपी ने अभ्यर्थी व एक अन्य अज्ञात पर एफआईआर दर्ज कराई है।
फोरेंसिक जांच में बात आई सामने, तीन महीने पहले हुई थी ज्वाइनिंग
एक जुलाई 2021 को फिरोजाबाद जरैला अकबरपुर कुतुबपुर निवासी साहिब सिंह जेल वार्डर के पदों पर भर्ती परीक्षा पास की थी। 27 मार्च 2023 को उसने ज्वाइनिंग की। जहां पर उसका बायामैट्रिक डाटा परीक्षा के दौरान लिए गए बायामैट्रिक डाटा से मिलान कराया गया। मिलान न होने पर इसकी विभागीय जांच कराई गई।
भर्ती बोर्ड के एएसपी आलोक कुमार जायसवाल की तहरीर के मुताबिक शक होने पर दोनों बायोमैट्रिक डाटा की फोरेंसिक जांच कराई। जिसमें साफ हुआ कि परीक्षा देने वाले और ज्वाइन करने वाले दोनों के डाटा अलग-अलग हैं। जिसके आधार पर हुसैनगंज थाना पुलिस ने साहिब सिंह और एक अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी, कूटरचित दस्तावेज तैयार कर इस्तेमाल करने की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
राज खुलने पर नौकरी न करने की बात कही
आरोपी साहिब सिंह ने अपनी चोरी पकड़ने जाने पर नौकरी न करने की बात कही। इसलिए जब बयानों के लिए नोटिस भेजी गई तो वह नहीं पहुंचा। उसके घर जब पुलिस गई तब भी उसने नौकरी नहीं करने की बात दोहराई।
पुलिस को चकमा दे रेप आरोपी हुआ रफूचक्कर
श्रीनारद मीडिया, यूपी डेस्क:
लखनऊ मेडिकल के बाद दस्तखत कर रहे बाजारखाला थाने के दो सिपाहियों को चकमा देकर रविवार को दुष्कर्म का आरोपी हॉस्पिटल से फरार हो गया। लापरवाही बरतने वाले दोनों सिपाहियों को डीसीपी वेस्ट ने सस्पेंड कर दिया है। उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं।
नेता प्रतिपक्ष के बिना विधानसभा सत्र में शामिल होगी भाजपा, नेता विपक्ष के नाम पर अब भी सस्पेंस बरकरार
श्रीनारद मीडिया, डेस्क:
कर्नाटक भारतीय जनता पार्टी के नेता येदियुरप्पा ने कहा कि नेता विपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर अंतिम फैसला शीर्ष नेतृत्व करेगा। फिलहाल बिना नेता प्रतिपक्ष के ही भाजपा कर्नाटक विधानसभा सत्र में शामिल होने वाली है। इस बीच येदियुरप्पा ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ इस मुद्दे पर बैठक की है।
यह भी पढ़े
अटल पथ के वायरल वीडियो से पटना पुलिस की खुली नींद:SSP ने जांच का आदेश दिया
सीवान के टॉप 10 में शामिल बदमाश मो. असलम अंसारी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
पूरा घर छान मारा, बाथरूम से मिली शराब से भरी दो बोरियां
राजस्व कर्मचारी का पैसा गिनते वीडियो हुआ वायरल.. रिश्वत लेने की बात पर दी सफाई
उज़्बेकिस्तानी नागरिक के पास नहीं था पासपोर्ट, आधार-पैन भी निकला फेक, ड्राइवर संग भेजा गया जेल
प्रेमिका से मिलने गया से पटना जा रहे छात्र का हुआ अपहरण