गोपालगंज जिले के टॉप 10 में शामिल 06 लूट / डकैती कांड में वांछित बाबु गैंग के लीडर कुख्यात (लुटेरा) अपराधी गिरफ्तार

गोपालगंज जिले के टॉप 10 में शामिल 06 लूट / डकैती कांड में वांछित बाबु गैंग के लीडर कुख्यात (लुटेरा) अपराधी गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के टॉप 10 में शामिल “बाबु गैंग के लीडर मनीष यादव कुख्यात अपराधी है। जिसकी तलाश कई महीनों से चल रही थी 06 लूट डकैती के कांड में वांछित अभियुक्त मनीष यादव पे० किशोरी यादव सा0 अमठा भुवन थाना उचकागांव जिला गोपालगंज को गिरफ्तार किया गया है।

इनके दर्जनों सहयोगी को पूर्व में न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका हैं इनके निशानदेही के आधार पर थावे थाना कांड सं0 253 / 22 दिनांक 01.10.22 धारा 392 भा०द०वि० में लूटी गई एक बाईक बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा टीम को 5000 रूपये का रिर्वाड एवं प्रशस्ति पत्र से किया गया पुरस्कृत
गिरफ्तार अभिक्त का नाम व पता:-
1. मनीष यादव पे० किशोरी यादव सा० अमता भुवन थाना उचकागांव जिला गोपालगंज
बरामद सामान
1. बाईक 01 (लूटा हुआ)
वांछित कांड-
01. फुलवरिया (श्रीपुर ओपी थाना कांड संख्या 275 / 23 दिनांक 26.06.23 धारा 392 भा० द०वि०

02.मीरगंज थाना कांड संख्या 38 / 23 दिनांक 12.02.23 धारा 384 भा०द०वि०

03. मीरगंज थाना कांड संख्या 346 / 22 दिनांक 30.09.22 धारा 392 भा० द०वि०

04. मीरगंज थाना कांड संख्या 347 / 22 दिनांक 30.09.22 धारा 395 भा०द०वि०

05. मीरगंज थाना कांड संख्या 349 / 22 दिनांक 01.10.22 धारा 395/397 भा0द0वि०

06. थावे थाना कांड संख्या 253 / 22 दिनांक 01.10.22 धारा 392 भादवि0
छापेमारी दल का सदस्य-
01. पु0अ0नि0 अब्दुल मजीद, थानाध्यक्ष फुलवरिया थाना
02. पु0अ0नि0 छोटन कुमार, थानाध्यक्ष मीरगंज थाना
03. पु०अ०नि० अशोक कुमार, थानाध्यक्ष श्रीपुर ओपी
04. पु0अ0नि0 अनिल कुमार, मीरगंज थाना
थान
05. परि०पु०अ०नि० प्रिंस कुमार, फुलवरिया थाना
06. पु0अ0नि0 हेमंत कुमार, श्रीपुर ओपी

यह भी पढ़े

मुन्ना भाई के सहारे पास की जेल वार्डर की परीक्षा

गया जिले में राजस्व को लेकर डिविजनल कमिश्नर की बड़ी बैठक, जानिए क्या दिए गए निर्देश

अटल पथ के वायरल वीडियो से पटना पुलिस की खुली नींद:SSP ने जांच का आदेश दिया

सीवान के टॉप 10 में शामिल बदमाश मो. असलम अंसारी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

भारत के खूंखार गैंगस्टर्स को ”कालापानी” की सजा! अंडमान में शिफ्ट होंगे कैदी…NIA ने गृह मंत्रालय को लिखी चिट्ठी

पूरा घर छान मारा, बाथरूम से मिली शराब से भरी दो बोरियां

राजस्व कर्मचारी का पैसा गिनते वीडियो   हुआ वायरल.. रिश्वत लेने की बात पर दी सफाई

उज़्बेकिस्तानी नागरिक के पास नहीं था पासपोर्ट, आधार-पैन भी निकला फेक, ड्राइवर संग भेजा गया जेल

प्रेमिका से मिलने गया से पटना जा रहे छात्र का हुआ अपहरण

Leave a Reply

error: Content is protected !!