छपरा में आनंद मोहन का हुआ स्वागत
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, छपरा (बिहार):
छपरा में आनंद मोहन के स्वागत एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मुखिया देवेंद्र सिंह ने किया।।। यह समारोह प्रेक्षा गृह में किया गया। जिसमें आनंद मोहन के पुत्र एवं विधायक चेतन आनंद और उनके साथ आए अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया गया।
सैकड़ों की भीड़ ने करतल ध्वनि से इन लोगों का स्वागत किया। मुख्य वक्ता के तौर पर आनंद मोहन ने कहा कि मुझे साजिश के तौर पर फंसाया गया और 2 साल ज्यादा जेल में भी रखा गया। उन्होंने कहा के दो गुजराती देश बेच रहे और दो गुजराती उसे खरीद रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि मीडिया हाउसेस बिक चुके हैं। जो सरकार कहती है वही यह करते हैं।
उन्होंने झारखंड सरकार से अपील की प्रभुनाथ सिंह को उनके अच्छे व्यवहार पर उनकी सजा माफ की जानी चाहिए। उन्होंने 23 नवंबर को पटना गांधी मैदान आने का आह्वान किया। राजद विधायक चेतन आनंद ने कहा की पिता आनंद मोहन को जेल से छुड़ाने का संघर्ष काफी लंबा रहा जिसमें आप लोगों का सहयोग उम्मीद से ज्यादा मिला।
गौरतलब है कि लवली आनंद के भी आने का प्रोग्राम था
मगर वह किसी कारणवश नहीं आ पाई। इंजीनियर चांदनी प्रकाश ने आनंद मोहन को अंग वस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
यह भी पढ़े
समान नागरिक संहिता पर संसदीय स्थायी समिति की अहम बैठक प्रारंभ
सिसवन की खबरें : मेंहदार मंदिर में 59 दिनों तक लगेगा श्रावणी मेला