सारण पुलिस ने आधा दर्जन अपराधियों को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, छपरा (बिहार):
छपरा सारण।सारण पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आज छापेमारी करते हुए लगभग आधा दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार किया है यह सभी लूट की घटना को अंजाम देने के लिए एक जगह इकट्ठा हुए थे मढ़ौरा के पुलिस इंस्पेक्टर को जानकारी मिली कि लगभग आधा दर्जन अपराधी मढ़ौरा अमनौर रोड एनएच 73 पर हथियार के साथ एकत्र है ।
उक्त सूचना पर छापेमारी करते हुए मढ़ौरा पुलिस ने 6 अपराधियों को एक साथ पकड़ा पुलिस ने पूछताछ के क्रम में अपराधियों ने स्वीकार किया कि दिनांक 29 मार्च 23 को मढ़ौरा थाना क्षेत्र के रहीमपुर विक्रमपुर में हुईं 280000 लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की उक्त अपराधियों के पास से लूटी गई राशि में से ₹194200 दो देसी कट्टा चार जिंदा कारतूस एक चाकू एवं 6 मोबाइल बरामद किया गया ।
इस संबंध में मढ़ौरा थाना में विभिन्न धाराओं में कांड दर्ज किया गया और गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू की गिरफ्तार अभियुक्त में सुमित कुमार उर्फ छोटू पिता हरेंद्र सिंह धर्मपुर, उत्कर्ष कुमार पिता ब्रजेश कुमार साकिन धर्मपुर ठेके ही , निशांत कुमार सिंह पिता सुशील सिंह धर्मपुर , पवन कुमार पिता पशुपति प्रसाद राजकुमार हीरो पिता राजेश प्रसाद मठिया थाना मढ़ौरा कुशल कुमार पिता राजेंद्र कुशवाहा थाना खैरा जिला सारण को गिरफ्तार किया गया है ।
इन अपराधियों को पकड़ने के लिए बनाई गई टीम में पुलिस निरीक्षक राकेश कुमार सिंह थानाध्यक्ष मढ़ौरा पुलिस अवर निरीक्षक सुभाष पासवान प्रभारी गौरा तथा थाना के अन्य कर्मी शामिल रहे। मढ़ौरा थाना पुलिस द्वारा सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के बाद अधिकतर कार्रवाई करते हुए जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।
यह भी पढ़े
केदारनाथ धाम में 69 दिनों में 11 लाख से अधिक भक्त पहुंचे-मंदिर समिति
स्व० अशोक सिंह के सपनों को साकार करेगा जय बिहार फाउंडेशन: सुरेन्द्रनाथ सिंह
समान नागरिक संहिता पर संसदीय स्थायी समिति की अहम बैठक प्रारंभ
सिसवन की खबरें : मेंहदार मंदिर में 59 दिनों तक लगेगा श्रावणी मेला