बढ़ती बेरोजगारी महंगाई गलत राजनिति के युवा शिकार हो रहे है-सुधीर सिंह
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
अमनौर कल्याण पंचायत स्थित ख़ोरी पाकर गोविंद गांव में श्री राम प्रोपर्टी डीलर कार्यालय का खोला गया।जिसका उद्घाटन वाईपीएल के संयोजक युवराज सुधीर सिंह सरपँच पति धीरज कुमार सिंह ने फीता काटकर किया।इस दौरान आस पास के सैकड़ो ग्रामीण युवा जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
युवा नेता युवराज सुधीर सिंह ने कहा युवा शक्ति देश के भविष्य है,आज के दौर में बढ़ती बेरोजगारी महंगाई गलत राजनिति के युवा शिकार हो रहे है।जो युवाओं के हमदर्दी बनेंगे आने वाले समय मे राज्य व सत्ता उन्ही के कदमो होगा।युवाओं द्वारा जो सम्मान मुझे मिलता है हम हमेशा उनके हमदर्दी बने रहेंगे।
इस मौके पर प्रमुख लोटा सिंह,प्रमुख भीम सिंह,जिला पार्षद राहुल सिंह, मुखिया रोहित सिंह, मयंक सिंह,बीडीसी प्रतिनिधि बिटटू तिवारी,राजद प्रखण्ड अध्यक्ष मुन्ना चौहान,राणा सिंह,मनीष विशाल, शशि कुमार समेत सैकड़ो युवा शामिल थे।
यह भी पढ़े
केदारनाथ धाम में 69 दिनों में 11 लाख से अधिक भक्त पहुंचे-मंदिर समिति
स्व० अशोक सिंह के सपनों को साकार करेगा जय बिहार फाउंडेशन: सुरेन्द्रनाथ सिंह
समान नागरिक संहिता पर संसदीय स्थायी समिति की अहम बैठक प्रारंभ
सिसवन की खबरें : मेंहदार मंदिर में 59 दिनों तक लगेगा श्रावणी मेला