स्व० अशोक सिंह के सपनों को साकार करेगा जय बिहार फाउंडेशन: सुरेन्द्रनाथ सिंह
संजय कुमार सिंह में दिखती है स्व० अशोक सिंह की छवि।
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
जय बिहार फाउंडेशन के संस्थापक संजय कुमार सिंह में हमें पूर्व विधायक स्व० अशोक सिंह की छवि दिखती है और जिस प्रकार फाउंडेशन ने समाज के दबे कुचले वंचित लोगों की आवाज को बुलंद करना शुरू किया है इससे यह साफ दिखता है की जय बिहार फाउंडेशन पूर्व विधायक स्वर्गीय अशोक सिंह के सपनों को सरकार करने में सफल रहेगा और इसमें सहयोग करने के लिए समाज के अग्र पंक्ति के लोगों को एक साथ आगे आना होगा।
उक्त बातें मसरख में जय बिहार फाउंडेशन के कार्यालय पर आयोजित शहादत दिवस के मौके पर पूर्व प्राचार्य सुरेंद्र नाथ सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि मैने अपने युवाकाल में पूर्व विधायक स्वर्गीय अशोक सिंह के साथ कदम से कदम मिलाकर चला था और जिस प्रकार उन्होंने समाज के दबे कुचले वंचित लोगों के आवाज बुलंद करने का बीड़ा उठाया था वह सिलसिला लगभग थम सा गया था लेकिन आज फिर संजय कुमार सिंह ने एक संगठन खड़ा करके फिर से उनके प्रयासों को निरंतरता देने की जो कोशिश की है उस में सहयोग करने के लिए समाज के प्रबुद्ध लोगों एवं युवाओं को भी आगे आना पड़ेगा।
शहादत दिवस के मौके पर पूर्व विधायक स्व० अशोक सिंह, पूर्व विधायक स्व० रामदेव सिंह काका, स्व० राजू सिंह, स्व० मनोकामना सिंह एवं स्व० मुन्ना सिंह के तैल चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया एवं उनके सपनों को साकार करने का संकल्प लिया गया।
मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए समाजसेवी महेश्वर सिंह ने कहा कि पूर्व विधायक स्व० अशोक सिंह ने यह संकल्प लिया था कि जब तक मैं जिंदा रहूंगा मसरख के लोगों पर अत्याचार नहीं होने दूंगा और अत्याचारीयो के मंसूबे को कभी कामयाब नहीं होने दूंगा लेकिन विधायक बनने के 90 दिनों के अंदर ही उनकी नृशंस हत्या कर दी गई और समाज के शोषित वर्ग के लोगों को संरक्षण प्रधान करने कि उनकी ख्वाहिश भी उनके शहादत के साथ चली गई लेकिन आवश्यकता है कि हमलोग एकत्र होकर पूरी शक्ति के साथ उन अत्याचारी ताकतों का मुकाबला करते हुए पूर्व विधायक स्व० सिंह के सपनों को साकार करें और जय बिहार फाउंडेशन ने स्थापना के साथ ही यह कार्य बखूबी करना शुरू कर दिया है इसलिए मै क्षेत्र के तमाम प्रबुद्ध जनों एवं युवाओं का आह्वान करता हूं इस संगठन के बैनर तले आकर शहीदों के संकल्प को आगे बढ़ाएं।
यह भी पढ़े
केदारनाथ धाम में 69 दिनों में 11 लाख से अधिक भक्त पहुंचे-मंदिर समिति
समान नागरिक संहिता पर संसदीय स्थायी समिति की अहम बैठक प्रारंभ
सिसवन की खबरें : मेंहदार मंदिर में 59 दिनों तक लगेगा श्रावणी मेला