बम से हमले की झूठी सूचना देने वाले अभियुक्त को पुलिस ने भेजा जेल
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, सैदनपुर बाराबंकी (यूपी)
बम मारकर घायल किए जाने की झूठी सूचना देने वाले अभियुक्त को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार करके उसके कब्जे से सुतली बम व विस्फोटक के अवशेष बरामद करके जेल भेज दिया हैं ।
मामला कोतवाली बदोसराय क्षेत्र के ग्राम पंचायत शेखपुर टुटरु गांव का है यहां के रहने वाले विमल पुत्र साधु राम अवस्थी ने 2 जुलाई को कोतवाली पुलिस को सूचना दिया कि मैं अपनी दुकान पर बैठा था तभी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे ऊपर जानलेवा हमला करने के उद्देश्य से बम फेंककर मारा गया दुकान की दीवार से टकराकर वह फट गया और मैं बाल-बाल बच गया पुलिस की जांच के उपरांत हकीकत खुलकर सामने आई अभियुक्त द्वारा पटाखे का बारूद निकालकर उसमें शीशा गिट्टी मिलाकर सुतली से दो बम तैयार किए थे ट्राई करने के लिए अपनी दुकान पर मारा और वह फट है जिससे गांव के लोग इकट्ठा हो गए भयभीत होकर उसने पुलिस को झूठी सूचना दी पुलिस ने हकीकत को समझ कर सूचना देने वाले अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध जिंदा सुतली बम विस्फोट के अवशेष बरामद करके करके उसे जेल भेज दिया है ।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गजेंद्र सिंह ने बताया कि झूठी सूचना देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है।
यह भी पढ़े
मांझी की खबरें : सड़क से अतिक्रमण हटाया गया
NCP:शरद पवार,तारिक अनवर और पीए संगमा ने एनसीपी का गठन किया था,क्यों?
NCP से पहले कई परिवारों की लड़ाई बनी पार्टी में टूट की वजह
बढ़ती बेरोजगारी महंगाई गलत राजनिति के युवा शिकार हो रहे है-सुधीर सिंह
मशरक की खबरें : में बाइक सवार ने साइकिल सवार को मारा टक्कर,घायल सदर अस्पताल छपरा रेफर
केदारनाथ धाम में 69 दिनों में 11 लाख से अधिक भक्त पहुंचे-मंदिर समिति