जांच के भय से शिक्षक विद्यालय में समय से पहुंचने का कर रहे प्रयास
शिक्षा अपर सचिव के के पाठक के हनक से शिक्षा के क्षेत्र में दिखने लगा असर
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
शिक्षा अपर सचिव के के पाठक के हनक से शिक्षको में विद्यालय समय से पहुंचने की होड़ लगी
दिखने लगा है । शिक्षको द्वारा प्राथमिकता के आधार पर समय से विद्यालय में प्रवेश कर जाने
की बात कही जाती है ।
कल तक चाय , पान की दुकानों , चौक चौराहों पर घंटो बैठ बिहार एवं देश की राजनीति का हिस्सा बनने वाले शिक्षक यह कहते सुने जाते है कि पहले विद्यालय तब दूसरा काम । इस तरह से क्षेत्र में चर्चा होने लगी है कि अपर सचिव ने शिक्षा के सुधार लाने के प्रयास सफल साबित होगा । सोमवार को कई शिक्षक समय से पहले ही विद्यालय में देखे गए ।
ऐसे कई नए चेहरे विद्यालयों में शिक्षक के रूप में दिखने लगे है जो अपनी पहुंच के बल पर कभी विद्यालय नही आते थे । सोमवार को बलहा एराजी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बादर जमी , नया प्राथमिकी विद्यालय रसूलपुर एवं प्राथमिकी विद्यालय सहसा का जांच पंचायत सचिव राजीव कुमार द्वारा किया गया ।
वहीं पंचायत सचिव मुन्ना कुमार शाही ने नया प्राथमिक विद्यालय चोरमा टोला नगीना राय , मध्य विद्यालय चोरमा आदि का जांच किया । मध्य विद्यालय भीष्मपुर का जांच अधिकारी पंचायत सचिव इरफान अंसारी को बनाया गया है । वहीं चंदन कुमार ने बड़कागांव के विद्यालयों का जांच किया ।
जांच अधिकारी ने बताया कि सरकार के निर्देश पर शिक्षको की उपस्थिति , छात्र छात्राओं की उपस्थिति , मिड डे मिल , सफाई , शौचालय , शिक्षा समिति के बैठक पंजी का निरीक्षण आदि किया जा रहा है । विद्यालय प्रधानों द्वारा विद्यालय की पंजी को दुरुस्त करने की होड़ लगी है ।
यह भी पढ़े
मांझी की खबरें : सड़क से अतिक्रमण हटाया गया
NCP:शरद पवार,तारिक अनवर और पीए संगमा ने एनसीपी का गठन किया था,क्यों?
NCP से पहले कई परिवारों की लड़ाई बनी पार्टी में टूट की वजह
बढ़ती बेरोजगारी महंगाई गलत राजनिति के युवा शिकार हो रहे है-सुधीर सिंह
मशरक की खबरें : में बाइक सवार ने साइकिल सवार को मारा टक्कर,घायल सदर अस्पताल छपरा रेफर
केदारनाथ धाम में 69 दिनों में 11 लाख से अधिक भक्त पहुंचे-मंदिर समिति