किसान सलहकारो की अनिश्चितकालीन हड़ताल से कृषि पर पड़ रहा असर

किसान सलहकारो की अनिश्चितकालीन हड़ताल से कृषि पर पड़ रहा असर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

मात्र 33 प्रतिशत ही हो सका है सरकारी बीज का वितरण

श्रीनारद मीडिया,  एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):

किसान सलहकरो की अनिश्चित कालीन हड़ताल पिछले 6 जून से जारी है । इससे खरीफ फसल पर असर स्पष्ट दिख रहा है । पूरा जून माह वित गया जुलाई प्रारम्भ है परन्तु किसानों के लिए आया बीज ई किसान भवन की शोभा बढ़ा रहा है । कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकारों के एक साथ हड़ताल पर जाने के कारण कृषि व्यवस्था लड़खड़ा गई है । किसानों के लिए आए धान बीज का मात्र 33प्रतिशत हीं वितरण हो पाया है ।

धान का बिचड़ा गिराने का काम अंतिम पड़ाव पर है । वैसे तो किसान एक तरह मौसम का दंश झेलते रहे तो दूसरी ओर बिहार बीज निगम द्वारा मुहैया कराई गई धान का बीज खरीद किसान पछताने लगे है । मुख्यमंत्री तिब्र बीज विस्तार योजना का बीज तो नर्सरी में जमने के बजाय सुख गया ।

किसानों तक धान इस बीज किसान सलाहकार एवं कृषि समन्वयको के सलाह से पहुंच पाती थी । इस बार हड़ताल पर चले जाने से सरकार की खरीफ फसल की योजना खटाई में पड़ती दिख रही है । प्रखंड के ई किसान भवन में 168 क्विटल धान के बीज की आपूर्ति हुई थी किसानों के बीच वितरण करने हेतु । जिसमें मात्र 74 क्विंटल का ही वितरण हो पाया है । किट बीज के 57 पैकेट आया था । उसमें से मात्र एक पीस किट का वितरण हो पाया है ।

प्रखंड कृषि पदाधिकारी बिरेंद्र कुमार मांझी ने कहा कि विभाग से मिले कुल बीज का वितरण हर हाल में करना है । बीज गिराने का अवधि समाप्त हो रहा है । उन्होंने कहा कि किसान ई किसान भावना बीज निगम का बीज प्राप्त करें । उन्होंने कहा कि जिस किसान का बीज नही जमा है ।वह आवेदन दें । मैं उसे वरीय अधिकारी तक भेजुगा ।

यह भी पढ़े

 

कृषि वैज्ञानिक ने किसानो को खरीफ मौसम की कृषि के लिए दिया परामर्श

जांच के भय से शिक्षक विद्यालय में समय से पहुंचने का कर रहे प्रयास

यूपी की प्रमुख खबरें *  गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने गौरक्ष पीठाधीश्वर की  किया पूजा अर्चना

ग्राम देवता की पूजा सम्पन्न

मांझी की खबरें :  सड़क से अतिक्रमण हटाया गया

NCP:शरद पवार,तारिक अनवर और पीए संगमा ने एनसीपी का गठन किया था,क्यों?

NCP से पहले कई परिवारों की लड़ाई बनी पार्टी में टूट की वजह

बढ़ती बेरोजगारी महंगाई गलत राजनिति के युवा शिकार हो रहे है-सुधीर सिंह

मशरक की खबरें :  में बाइक सवार ने साइकिल सवार को मारा टक्कर,घायल सदर अस्पताल छपरा रेफर

केदारनाथ धाम में 69 दिनों में 11 लाख से अधिक भक्‍त पहुंचे-मंदिर समिति

Leave a Reply

error: Content is protected !!