IG विकास वैभव को मिली पोस्टिंग, पुलिस की जगह दूसरे विभाग ने जारी की अधिसूचना
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
27 फरवरी से बिहार पुलिस मुख्यालय में पदस्थापना की प्रतीक्षा कर रहे IG विकास वैभव को अब जाकर राज्य की नीतीश कुमार सरकार ने पोस्टिंग दी है। 2003 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के चर्चित अधिकारी IG विकास वैभव को बिहार राज्य योजना पर्षद के परामर्शी की जिम्मेदारी दी गई है।
सोमवार शाम राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने उनकी नई पोस्टिंग की अधिसूचना जारी की। दो अन्य आईपीएस अफसरों की पोस्टिंग की अधिसूचना गृह विभाग ने जारी की। 1990 बैच के नीरज सिन्हा को असैनिक सुरक्षा आयुक्त बनाया गया है, जबकि 2005 बैच के आईपीएस एम. सुनील कुमार नायक को गृह रक्षा वाहिनी-सह-अग्निशाम सेवाएं में पुलिस महानिरीक्षक-सह-अपर महासमादेष्टा बनाया गया है। यह दोनों अधिकारी भी पदस्थापना की प्रतीक्षा में थे।
IAS की पोस्टिंग करने वाले विभाग ने दी अधिसूचना
सीनियर IPS अधिकारी विकास वैभव की पोस्टिंग भारतीय पुलिस सेवा या बिहार पुलिस सेवा के अफसरों का ट्रांसफर या उनकी पोस्टिंग करने वाले गृह विभाग ने नहीं की है। अधिसूचना सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी की है, जो भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) या बिहार प्रशासनिक सेवा के अफसरों के तबादले-पदस्थापना का आदेश जारी करता है। इससे स्पष्ट है कि आईपीएस विकास वैभव की पोस्टिंग पुलिसिया कार्यों से अलग की गई है। बताया जाता है कि इससे पहले भी एक-दो अफसरों की इस तरह पोस्टिंग हुई है। बिहार पुलिस सेवा से प्रोन्नति पाकर IPS बनीं शीला ईरानी पटना नगर निगम में लंबे समय से पदस्थापित हैं।
शोभा अहोटकर से विवाद के बाद सुर्खियों में रहे थे वैभव
डीजी शोभा अहोटकर से विवाद के बाद सीनियर IPS अधिकारी वैभव अपने लिए दूसरी पोस्टिंग की अपील की थी, लेकिन सरकार ने उन्हें 27 फरवरी 2023 से पुलिस मुख्यालय में पदस्थापना की प्रतीक्षा के लिए रख छोड़ा था। आईजी विकास वैभव के साथ DIG बिनोद कुमार ने भी प्रताड़ना की शिकायत की थी। उन्हें भी वैभव के साथ पदस्थापना की प्रतीक्षा में रखा गया था। पिछले महीने गृह विभाग ने उन्हें पदस्थापित कर दिया, लेकिन वैभव प्रतीक्षा में रह गए थे। नियमानुसार पदस्थापना के बाद 27 फरवरी से अबतक का वेतन जारी होगा।
यह भी पढ़े
नशे की तस्करी करने वाली महिला गिरफ्तार :घर पर ही दबिश देकर पुलिस ने दबोचा
NIA ने समीउल्लाह को भेजा नोटिस, 11 जुलाई को पेश होने का निर्देश
शङ्कराचार्य जी को किया आदि विश्वेश्वर के प्रतीक शिवलिंग समर्पण
जेसीबी से बांधा गया टूटा नहर का बांध,ग्रामीण असंतुष्ट
मेंहदार मंदिर परिसर से सीओ ने हटावाएं अतिक्रमण
बारिश के बाद किसानों के चेहरे खिले,रोपनी में जुटे किसान