Breaking

गोपालगंज जिले के टॉप 10 में शामिल कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

गोपालगंज जिले के टॉप 10 में शामिल कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के टॉप 10 में शामिल विक्रम सिंह कुख्यात अपराधी है विक्रम सिंह कुख्यात विजय सिंह गिरोह का सक्रिय सदस्य रहा है। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हथुआ के नेतृत्व में DIU टीम और STF ने संयुक्त छापेमारी कर सारण जिला के परसा थाना क्षेत्र से विक्रम सिंह पे० नन्दकिशोर सिंह, सा० सारूपाई टोला खापे थाना विजयीपुर को गिरफ्तार किया गया।

ग्रामीण कार्य विभाग प्रमण्डल हथुआ के ठिकेदार विजय कुमार दीक्षित पिता स्व० दीनबंधु दीक्षित साथ कोरैया दीक्षित जगतौली थाना मोरे द्वारा विजयीपुर थाना अन्तर्गत ग्राम अहियापुर से मुसेहरी तक पक्की रोड का निर्माण कराया जा रहा था, जब ग्राम कुटिया में निर्माण कार्य चल रहा था ।

इसी दौरान विक्रम सिंह के द्वारा विजय कुमार दीक्षित को धमकी दिया गया एव रंगदारी की मांग की गयी जिस सदन में विजयीपुर थाना काड सं0 76/ 23 दिनांक 27.03.23 धारा 357 / 34 भा० द०वि० दर्ज किया गया विक्रम सिंह विजयीपुर थाना कांड सं0 76 / 23 का वांछित अभियुक्त है। दिनांक 27. 032023 को विक्रम सिंह के एक सहयोगी विशाल साह उर्फ विशाल खटिक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है विक्रम सिंह के अन्य सहयोगी की तलाश जारी है। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा टीम को 5000 रूपये का रिर्वाड एवं प्रशस्ति पत्र से किया गया पुरस्कृत।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:
– 1. विक्रम सिंह पे० नन्दकिशोर सिंह, सा० सारूपाई टोला खापे थाना विजयीपुर जिला गोपालगंज
विक्रम सिंह का अपराधिक इतिहास
– 01 विजयीपुर थाना कांड सं0 24/20 दिनांक 04.02.2020 धारा 341/323/342/307/379/364/34 भा० द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट

विजयीपुर थाना कांड स० 121 / 20 दिनांक 20082020 पारा 447 / 342/323/379/504/500/34 भा० द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट एवं

3 (1) (r) sc/st Act
03. विजयीपुर थाना कांड संख्या 91/ 21 दिनांक 07/05/2021 धारा 387 / 34 मा०व०वि०

04. विजयीपुर थाना कांड संख्या 202 / 21 दिनांक 28/09/2021 धारा147/148/149/341/379/323/504/506 भा०द०वि० 05.

विजयीपुर थाना कांड संख्या 287 / 22 दिनांक 03/12/2022 धारा 341/323/385/504/506
मा० द०वि० 06. कटेया थाना कांड स०-438 / 20 दिनांक धारा 341/324/307 / 500 / 34 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट
छापामारी दल के सदस्य :-
1. श्री अनुराग कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हथुआ
2- पु०नि० सर्वेन्द्र कुमार सिन्हा, एसटीएफ
3. पु०अ०नि० नागेन्द्र सहनी, थानाध्यक्ष विजयीपुर थाना
4- पु०30नि0 दिनेश कुमार यादव, तकनीकी शाखा प्रभारी
5- पु०नि० विकास कुमार, तकनीकी शाखा
6- पु०अ०नि० शैलेन्द्र कुमार, STF
7- पु०अ०नि० पिन्टू कुमार, थावे थाना
8- 60 प्रकाश कुमार शर्मा, STF
9. j-c/748 रूपेश कुमार, STF
10-j-c/553 रामनारायण पासवान STF
11- सि० / 272 प्रवीण कुमार, तकनीकी शाखा
12- सि० / 009 गुड्डू कुमार सिंह, तकनीकी शाखा
13- सि0 / 674 धर्मेन्द्र कुमार सिंह, तकनीकी शाखा

यह भी पढ़े

शंकराचार्य जी महाराज के आह्वान पर शिवभक्तों ने सामूहिक रूप से शिवलिंग समर्पित किया

जयंती समारोह में स्वामी विवेकानंद को दी गयी श्रद्धांजलि

भाजपा नेता ने गुरुपूर्णिमा के अवसर किया संतों को सम्मानित

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!