केवीके द्वारा अनुसूचित जाति परियोजना के तहत 30 लोगो के बीच मुर्गी का चूजा का किया वितरण
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के बिलासपुर पंचायत के अनुसूचित जाति के 30 परिवारों के बीच कृषि विज्ञान केंद्र की वरीय वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डॉ अनुराधा रंजन कुमारी ने बुधवार को विभिन्न प्रजाति के मुर्गी का चूजा का वितरण किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्व विद्यालय पूसा के निर्देश पर अनुसूचित जाति परियोजना के तहत चयनित बेरोजगारों के बीच एक हजार बनराजा और सोनालिका प्रजाति का चूजा वितरण किया गया।
इस अवसर पर लाभुको को दाना , ड्रिंकर , फीडर आदि भी मुहैया कराया गया । इस अवसर पर डॉ अनुराधा रंजन ने लाभुको को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र बेरोजगार महिलाओ एवं पुरुषो को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से स्व रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से यह योजना के तहत प्रदान कर रही है ।
उन्होंने मुर्गी पालन , भोजन, पानी , दवा तथा देख रेख का उपाय भी बताया ।कार्यक्रम का अध्यक्षता सब्जी समिति के प्रखंड अध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौरव ने किया।ब्रजेश कुमार गौरव ने बताया की महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुर्गी पालन के लिए मुर्गी का चूजा निशुल्क वितरण किया गया। इस अवसर पर गृह वैज्ञानिक सरिता कुमारी , एसआरएफ शिवम चौबे , अमितेश कुमार के आलावा लाभुक निक्की देवी, प्रमिला देवी,राजू मांझी,किरण देवी,तेतरा देवी,पार्वती देवी, दुलारो देवी, जिउत देवी,बेबी देवी आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
गंडक नदी से शराब तस्करी करते हुए 3 नाव जप्त, 120 कार्टून शराब
प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों से शिक्षक नियोजन के विरोध में पटना चलने का कर रहा आहवान