डीएम ने तकनिकी पदाधिकारियों के साथ बैठक का विकास कार्यों की किया समीक्षा
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
जिला पदाधिकारी सिवान मुकुल कुमार गुप्ता द्वारा तकनिकी पदाधिकारी की समीक्षात्मक बैठक की गयी। बैठक में जिला योजना पदाधिकारी सिवान ,सिवान ज़िले के PHED,सारण नहर केनल, भवन प्रमंडल RWD/RCD विभागों के कार्यपालक अभियंता एवं सहायक अभियंता, उपस्थित थे।
भवन प्रमंडल के अभियंता द्वारा बताया गया की चाहरदीवारी का कार्य 90 % हो चूका है एवं पिछले एक महीने में कोई भी न्य कार्य नहीं हुआ है। ITI के कैंपस का विकास , राजेंद्र स्टेडियम का कार्य एवं अनुमंडल कार्यालय महराजगंज के भवन के हस्तांतरण आदि पर समीक्षा की गयी। अनुमंडल कार्यालय महराजगंज के भवन के हस्तांतरण के सम्बन्ध में जिला पदाधिकारी ने एक सप्ताह के अंदर एकरारनामा तैयार करने का निदेश दिया। भवन प्रमंडल अभियंता के द्वारा बताय गया की जिला उत्पाद केंद्र के लिए टेंडर निकाल दिया गया है एवं जिला महिला सशक्तिकरण कार्यालय का काम अंतिम चरण में हैं।
RWD/RCD के कार्यपालक द्वारा बताया गया की मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत बन रहे सड़क का कार्य एवं नई सड़क – भगवानपुर -सिसवन का कार्य प्रगति पर है। जिला पदाधिकारी द्वारा यह निदेश दिया गया की कार्यपालक अभियंता यह सुनिश्चित करेंगे की सम्बंधित कांट्रेक्टर अपना कार्य ससमय एवं सुचारु रूप से करे।
साथ ही विद्युत पोल /ट्रांसफार्मर के लिए ज़मीन सम्बंधित समस्या, सड़क चौड़ीकरण के लिए ज़मीन का अनापत्ति प्रमाण पत्र, आदि समस्याओ का अंचल अधिकारी या यथोचित अधिकारी से त्वरित निष्पादन कर कार्य करना सुनिश्चित करेंगे।
यह भी पढ़े
बिजली के आँख मिचौली से ग्रामीण परेशान
18 कार्टून शराब बरामदगी में मामले में छ लोगो पर प्राथमिकी दर्ज
केवीके द्वारा अनुसूचित जाति परियोजना के तहत 30 लोगो के बीच मुर्गी का चूजा का किया वितरण
जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा का सारण की धरती पर भव्य् स्वागत होगा : अल्ताफ
गंडक नदी से शराब तस्करी करते हुए 3 नाव जप्त, 120 कार्टून शराब
प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों से शिक्षक नियोजन के विरोध में पटना चलने का कर रहा आहवान