सांसद के अनुशंसा पर मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से पीडित को मिला पांच लाख का सहायता
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखंड के भेल्डी थाना क्षेत्र में सांसद राजीव प्रताप रूडी जी की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से परसा प्रखण्ड के भेल्दी पंचायत के भेल्दी गाँव निवासी मास्टर आदित्य कुमार पिता चंदन कुमार महतो जो बोर्न मैरो ट्रांसप्लांट रोग से पीड़ित है इनका इलाज मेट्रो हॉस्पिटल हार्ट इंस्टिट्यूट नॉएडा मे चल रहा है इन्होने अपनी बिमारी की जानकारी स्थानीय कार्यकर्ताओ की मदद से सांसद कंट्रोल रूम नं- 18003456222 पर दिया और सांसद राजीव प्रताप रुडी के आवास पर मिलकर जानकारी दिया ।
जिसके बाद सांसद कंट्रोल द्वारा जरूरी कागजात मंगवाकर इनको इलाज के लिए 5 लाख रुपए का स्वीकृत करवाया गया तथा आगे आस्वासन दिया गया कि इलाज मे और ज्यादा खर्च लगेगा तो और भी पैसा स्वीकृत करवाया जाएगा। जिसके बाद सांसद राजीव प्रताप रुडी के निर्देश पर स्वीकृति पत्र भाजपा के क्षेत्रीय प्रभारी अनिल कुमार सिंह के नेतृतव मे दिया गया।
जिसमे मुख्य रूप से मुखिया राहुल सरपंच हरिन्दर सिंह, उप सरपंच सोनू सिंह अनु देवी कुसुम देवी राधिका देवी सहित अनेक स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद थे। इससे पहले भी इनको इलाज के लिए माननीय सांसद रुडी जी के प्रयास से 5 लाख रूपये मिल चूका है इस कार्य के लिए ग्रामीणो ने माननीय सांसद राजीव प्रताप रुडी जी को धन्यवाद दिया और उनके कार्य की सरहाना की और कहा की रुडी जी हमेशा जनहित के कार्य मे लगे रहते है।
डीएम ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सीवान का किया औचक निरीक्षण
जिलाधिकारी ने कंधवारा प्राथमिक विद्यालय का किया औचक निरीक्षण
सीवान डीएम ने पर्यवेक्षण गृह का किया औचक निरीक्षण
मानव तस्करी के प्रमुख कारण और प्रभाव क्या है?