भोरे थाना की पुलिस ने बोलेरो में शराब ले जा रहे दो तस्कर को धर दबोचा
श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के भोरे थाना अंतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम सेमरा से एक बोलेरो रजि०नं०-BR28P0141 के साथ बंटी बबली देशी शराब कुल मात्रा 116.400 लीटर बरामद किया गया एवं ALTF टीम A के द्वारा कुचायकोट थाना अंतर्गत ग्राम सासामुसा से कुचायकोट थाना के सहयोग से एक बोलेरो रजि०नं०- BR06PB4055 जिसमें 66 पेटी एवं 165 पिस बंटी बबली देशी शराब कुल मात्रा 627 लीटर के साथ दो अभियुक्त 1. बीरबल कुमार पे० अमरदेव राम सा० गोपालगंज कोटवा 2. संतोष राऊत पे० रामायोध्या राऊत सा० हरपुर बाज़ार दोनों थाना नगर गोपालगंज को गिरफ्तार किया गया।
आए दिन शराब तस्कर को पुलिस गिरफ्तार करती है फिर भी तस्कर अपना खेल खेलने पर बात नहीं आते अपना रूपरेखा बदल कर पुलिस की आंख में धूल झोंकने के फिराक में लगे रहते हैं ।
वही गोपालगंज पुलिस की पैनी नजर हर चप्पे-चप्पे पर टिकी है चाहे कितना हूँ शातिर तस्कर क्यों ना हो पुलिस उसे धर दबोचे गी और सलाखों के पीछे भेजने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी ।
यह भी पढ़े
अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर
आरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार
शिक्षा मंत्री और IAS केके पाठक पहुंचे सीएम हाउस, विवादित बयानों के लिए चर्चित मंत्री ने यह कहा
सेना के जाबांज सिपापी कैप्टन विक्रम बत्रा को नमन!
सुरक्षित जल एवं स्वच्छता तक सार्वभौमिक पहुँच में चुनौतियाँ व अवसर क्या है?
भारत में हरित हाइड्रोजन की स्थिति का क्या महत्व है?
अब ना ही कोई भेदभाव और ना ही कोई भ्रष्टाचार-पीएम मोदी