आरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार

आरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के आरा में पुलिस को गुरुवार को हेरोईन तस्करी और पूर्व में हुए एक हत्याकांड मामले में बड़ी सफलता मिली है, जहां पुलिस टीम ने उदवंतनगर थाना इलाके के बेलाउर गांव के पास छापेमारी करते हुए हेरोइन तस्करी के धंधे में शामिल एक स्मगलर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने 11 पुड़िया हीरोइन के साथ 3 लाख 86 हजार 536 रुपए व अन्य सामानों को भी बरामद किया है. वहीं, चांदी थाना इलाके के विशुनपुर गांव स्थित बगीचे में पूर्व में हुए बालू मजदूर की लोहे के बेलचे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. इस आरोप में फरार चल रहे एक अभियुक्त को पवना थाना के रुदलपुर गांव में छापेमारी कर धर दबोचा गया है.

पुलिस अहम बिंदुओं पर कर रही पूछताछ
पुलिस पकड़े गए इन दोनों बदमाशों का अपराधिक इतिहास खंगालने के साथ-साथ कई अन्य अहम बिंदुओं पर भी पूछताछ कर रही है. जिसका खुलासा भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए किया. जहां पुलिस कप्तान प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि उदवंतनगर थाना प्रभारी शशि भूषण प्रसाद दल बल के साथ बेलाउर गांव में एक वांछित बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए गए हुए थे. जब पुलिस टीम छापेमारी कर वापस थाना लौट रही थी.

हत्याकांड मामले में बड़ी सफलता
इसी बीच बेलाउर गांव के पास एक व्यक्ति जिसके कंधे पर बड़ा सा बैग था. वो पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसको देख पुलिस को उसपर शक हुआ और पुलिस टीम ने तुरंत भाग रहे व्यक्ति को धर दबोचा. पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो पता चला कि उक्त व्यक्ति हीरोइन तस्कर है और वह उदवंतनगर के बेलाउर गांव निवासी राम अवधेश चौधरी के पुत्र शिवकुमार उसे गोगा चौधरी है. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसकी तलाशी ली, तो उसके बैग से 11 पुड़िया हीरोइन 3 लाख 86 हजार 536 रुपया नगद, 3 मोबाइल फोन, 48 ग्राम अल्मुनियम क्वायल, 230 ग्राम रबड़ और 100 पीस पेपर कटिंग जो हीरोइन का प्रिया बनाने में इस्तेमाल करने के लिए रखा गया था उसे बरामद किया.

नेटवर्क का पता लगाने में जुटी पुलिसपुलिस
पुलिस पकड़े गए हीरोइन तस्कर से उसके पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी हुई है कि आखिरकार हीरोइन की खेप को कहां से लाया जा रहा था, उसे कहां डिलीवरी करने के लिए पकड़ा गया शख्स जा रहा था. जबकि पुलिस को दूसरी बड़ी कामयाबी चांदी थाना इलाके से मिली है. जहां पिछले 11 मई को विशुनपुर गांव निवासी बालू मजदूर इंद्रजीत की उसके साथ काम करने वाले कुछ लोगों के द्वारा कहासुनी में मारपीट हुई, जिसमें लोहे के बेलचे से इंद्रजीत से वार कर हत्या की गई थी. इस मामले में पुलिस टीम ने अनुसंधान करते हुए हत्याकांड में शामिल फरार अभियुक्त जो पवना थाना क्षेत्र के रूदलपुर गांव निवासी सूरज यादव उर्फ मनु यादव को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस दोनों ही मामलों में पकड़े गए गए बदमाशों से पूछताछ करने के बाद उन्हें जेल भेजने की प्रक्रिया में जुटी हुई है.

यह भी पढ़े

शिक्षा मंत्री और IAS केके पाठक पहुंचे सीएम हाउस, विवादित बयानों के लिए चर्चित मंत्री ने यह कहा

सेना के जाबांज सिपापी कैप्टन विक्रम बत्रा को नमन!

सुरक्षित जल एवं स्वच्छता तक सार्वभौमिक पहुँच में चुनौतियाँ व अवसर क्या है?

भारत में हरित हाइड्रोजन की स्थिति का क्या महत्व है?

अब ना ही कोई भेदभाव और ना ही कोई भ्रष्टाचार-पीएम मोदी

Leave a Reply

error: Content is protected !!