मुजफ्फरपुर पुलिस द्वारा सफल ‘ऑपरेशन मुस्कान’ आयोजित:70 मोबाइल समेत 6 बाइक बरामद, मालिकों को सौंपा गया फोन
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मुजफ्फरपुर पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत करीब 6 दर्जन लोगों को मोबाइल लौटाया है। साथ ही आधा दर्जन लोगों को चोरी व लूटी गई बाइक भी सौंप दी गई। इसको लेकर लोगों मे काफी खुशी दिख रही थी। लोगों ने पुलिस को धन्यवाद दिया है।
बिहार में ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस खोए और चोरी हुई मोबाइल को बरामद कर उसके असली हकदारों को सौंप रही है। इसी अभियान के तहत मुजफ्फरपुर पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर 70 मोबाइल बरामद किया है।
साथ ही आधा दर्जन चोरी और लूटी गई मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है। सत्यापन के उपरांत सभी मोबाइल और मोटरसाइकिल को उसके मालिक को सौंप दिया गया है।
सभी को पुलिस ने फोन के माध्यम से सूचना दिया था। सभी को आज एसएसपी कार्यालय में बुलाया गया। जांच उपरांत सभी को उनका मोबाइल और बाइक सौंप दिया गया है। इसको लेकर लोगो में काफी खुशी थी। सभी के चेहरे पर साफ साफ मुस्कान दिख रहा था।
क्या है ऑपरेशन मुस्कानमुस्कान
बिहार पुलिस ने लोगों के खोये और चोरी हुए मोबाइल को ढूंढकर उन्हें उनके असली हकदार को वापस सौंपने के लिए एक मुहिम चलाई है। इसी मुहिम का नाम ऑपरेशन मुस्कान है। इसके तहत मोबाइल गिर जाने, चोरी होने या फिर खो जाने पर जिन लोगों ने विभिन्न थानों में सनहा दर्ज कराया था। उन लोगों को मोबाइल बरामद कर दिया जाता है।
यह भी पढ़े
भोरे थाना की पुलिस ने बोलेरो में शराब ले जा रहे दो तस्कर को धर दबोचा
अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर
आरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार
शिक्षा मंत्री और IAS केके पाठक पहुंचे सीएम हाउस, विवादित बयानों के लिए चर्चित मंत्री ने यह कहा
सेना के जाबांज सिपापी कैप्टन विक्रम बत्रा को नमन!
सुरक्षित जल एवं स्वच्छता तक सार्वभौमिक पहुँच में चुनौतियाँ व अवसर क्या है?
भारत में हरित हाइड्रोजन की स्थिति का क्या महत्व है?