एच.आर. कॉलेज में वन महोत्सव का हुआ समापन
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
एच.आर. कॉलेज, अमनौर में वन महोत्सव पर स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर के बगीचे को खरपतवार मुक्त किया। माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) फारूक अली के संदेश से प्रेरित होकर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई -1&2 के द्वय पदाधिकारियों सहित स्वयंसेवकों ने खासकर पार्थेनियम घास को समूल निकालकर बगीचे व परिसर को पार्थेनियममुक्त किया।
वहीं पर्यावरण दिवस पर लगाये गये पेड़-पौधे के आस पास मिट्टी भराई कर उसे संरक्षित किया गया। ज्ञात हो कि पर्यावरण दिवस पर लगाये गये कयी फलदार वृक्षों में एक लीची का पेड़ इस बार की भीषण गर्मी में सूखने की स्थिति में था, जो चिंताजनक था। किन्तु इधर पांच दिनों से लीची में कोमलकान्त पल्लवन का होने से मन हरा भरा हो गया।
इस दौरान गेंदे, उड़हूल व चमेली के पौधों को भी घास के अतिक्रमण से बचाया गया। सभी स्वयंसेवक बेहद उत्साहित थे। ग्रीष्मावकाश के बाद महाविद्यालय में एन.एस.एस. का यह पहला कार्यक्रम वन महोत्सव के नाम रहा। कार्यक्रम में डॉ. रणजीत कुमार, श्री गौरव कुमार मिश्रा, श्री सोनु कुमार, डॉ. तेज प्रताप आजाद, डॉ. राजू बैठा, रीना कुमारी, अनुज कुमार, कोमल कुमारी, रौशनी कुमारी, काजल कुमारी आदि दर्जनों स्वयंसेवक मौजूद थे।
यह भी पढ़े
नाबालिग के साथ गैंग रेप मामले में शामिल दो अभियुक्त गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर नकली पिस्टल से प्रदर्शन करने वाले युवक हुआ गिरफ्तार
भू-माफियाओं ने रिटायर्ड दारोगा से जमीन के नाम पर 25 लाख की धोखाधड़ी , केस दर्ज
मांझी की खबरें : मद्य निषेध विभाग ने स्कैनर मशीन से जांच कर अंग्रेजी शराब लदी एक ऑटो को जप्त किया
भोरे थाना की पुलिस ने बोलेरो में शराब ले जा रहे दो तस्कर को धर दबोचा
अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर
आरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार