हेडमास्टर ने रघुनाथपुर प्रखंड प्रमुख पर लगाए गंभीर आरोप
दबंगई दिखाने और दबाव बनाने को लेकर डीएम को दिया आवेदन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के उत्कर्मित मध्य विद्यालय टारी के हेडमास्टर बेबी देवी ने प्रखंड प्रमुख पर गंभीर आरोप लगाया है। इस संबंध में महिला हेडमास्टर ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रघुनाथपुर और डीएम सिवान को ज्ञापन दिया है। उन्होंने कहा है कि रघुनाथपुर के प्रखंड प्रमुख मनोज सिंह के द्वारा मेरे विद्यालय को लक्ष्य करके बार-बार जांच की जाती है और मोटी रकम की मांग की जाती है ।
उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि जांच के क्रम में उनके साथ आठ से 10 उनके गुर्गे विद्यालय में पहुंचते हैं और रकम की मांग करते हैं हेड मास्टर बेबी देवी का कहना है कि प्रमुख के द्वारा मेरे से अभद्र भाषा की भी प्रयोग की जाती है इसकी मौखिक सूचना कई बार उनके द्वारा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रघुनाथपुर को दी जा चुकी है।
उन्होंने अपने आवेदन में आरोप लगाया है कि विद्यालय के विकास खंड से निकासी कर उनको पैसा उपलब्ध कराने तथा उनके द्वारा विकास कार्य को कराए जाने के लिए मेरे ऊपर दबाव निरंतर बनाया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रखंड प्रमुख के द्वारा 6 माह में सेवानिवृत्त भी हो जाने की धमकी दी जाती है।
हेड मास्टर ने कहा कि वे जब भी मेरे विद्यालय में पहुंचते हैं तो उनके द्वारा बार-बार कहा जाता है कि पटना में बहुत बड़े-बड़े आला अधिकारियों से मेरी पकड़ है आपको कभी भी मैं सस्पेंड करवा सकता हूं। उन्होंने इस मामले की जांच कराने के लिए और अपने जान माल की रक्षा के लिए डीएम को पत्र लिखकर इस संबंध में अवगत कराया है।
इस संबंध में प्रखंड प्रमुख के मोबाईल पर संपर्क किया गया लेकिन मोबाईल से बात नहीं हो सकी।
यह भी पढ़े
डॉ अशरफ अली ने मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन कर किया सैकड़ों मरीजों का इलाज
नाबालिग के साथ गैंग रेप मामले में शामिल दो अभियुक्त गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर नकली पिस्टल से प्रदर्शन करने वाले युवक हुआ गिरफ्तार
भू-माफियाओं ने रिटायर्ड दारोगा से जमीन के नाम पर 25 लाख की धोखाधड़ी , केस दर्ज
मांझी की खबरें : मद्य निषेध विभाग ने स्कैनर मशीन से जांच कर अंग्रेजी शराब लदी एक ऑटो को जप्त किया
भोरे थाना की पुलिस ने बोलेरो में शराब ले जा रहे दो तस्कर को धर दबोचा
अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर
आरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार