जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा बैटरी चालित ट्राईसाईकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
समाज कल्याण विभाग, बिहार पटना (दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय) के मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छत्र योजना (सम्बल) के अंतर्गत बैटरी चालित ट्राईसाईकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सिवान जिले मे स्थित टाउन हाल में जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, सिवान द्वारा आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पदाधिकारी सिवान मुकुल कुमार गुप्ता एवम जिला परिषद की अध्यक्षा श्रीमती संगीता यादव थे। मुख्त अतिथि के साथ अपर संम्हर्ता जावेद अहसन, अपर संमहर्ता -PGRO सुजीत कुमार , अनुमंडल पदाधिकारी सिवान सदर श्री राम बाबू बैठा, वरीय उप संहर्ता सुश्री बृष भानु चंद्रा , प्रियंका कुमारी, आयुष अनंत, विकाश कुमार ,सिविल सर्जन सिवान, ADSS श्री हिमांशु पांडेय, बुनियाद केंद्र प्रबंधक बल कुमारी एवम अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
जिला पदाधिकारी सिवान एवम अन्य पदाधिकारियों द्वारा 20 UDID और 91 ट्राईसाईकिल का वितरण किया गया। चंदन यादव, बसुदेव शाह, मुन्ना खान, आदि को ट्राई साईकिल प्रदत किया गया।
जिला पदाधिकारी सिवान श्री मुकुल कुमार गुप्ता एवम जिला परिषद की अध्यक्षा श्रीमती संगीता यादव द्वारा हरी झंडी दिखाकर दिव्यंगजनो को ट्राईसाईकिल के साथ रवाना किया।
इसके साथ ही शिक्षा विभाग की ओर से शिवानी कुमारी, पिंकी कुमारी, अनुष्का कुमारी एंवम अन्य को 9 हियरिंग कीट, अंजलि कुमारी, सोनाली, शिवानी एवम अन्य को 7 ब्रेल कीट और किशन, सरफराज एवम अली को 3 MR कीट प्रदत किया गया।
जिला पदाधिकारी ने सामाजिक सुरक्षा के विभिन्न योजनाओ के बारे मे जागरूक किया गया जिसमे 6 पेंशन योजना, 2 परिवारिक लाभ , निः सशक्त विवाह एवम अंतर्जातीय विवाह, कबीर अंत्येष्टि योजना और इसके साथ ही जिले में कार्यरत दो बुनियाद केंद्र ( महाराजगंज एवम सिवान सदर) के बारे मे उपस्थित लोगो को जागरूक किया । सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवम प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिव्यंगजनो के शिकायतों और आवेदनों को पहली प्राथमिकता देने को कहा।
यह भी पढ़े
नाबालिग के साथ गैंग रेप मामले में शामिल दो अभियुक्त गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर नकली पिस्टल से प्रदर्शन करने वाले युवक हुआ गिरफ्तार
भू-माफियाओं ने रिटायर्ड दारोगा से जमीन के नाम पर 25 लाख की धोखाधड़ी , केस दर्ज
मांझी की खबरें : मद्य निषेध विभाग ने स्कैनर मशीन से जांच कर अंग्रेजी शराब लदी एक ऑटो को जप्त किया
भोरे थाना की पुलिस ने बोलेरो में शराब ले जा रहे दो तस्कर को धर दबोचा