ठगी के आरोपी को लाए थे, चौकी पर सांप ने डसा, एएसआई सहित 3 निलंबित

ठगी के आरोपी को लाए थे, चौकी पर सांप ने डसा, एएसआई सहित 3 निलंबित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

राजस्‍थान : जयपुर ग्रामीण के खेजरोली पुलिस चौकी में ठगी के मामले में लाए एक युवक को रात करीब 3 बजे एक सांप ने काट लिया, बेहोशी की हालत में चौमूं के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया, जहां खबर लिखे जाने तक उसकी हालत खतरे से बाहर थी और होश में आ गया। वहीं मामले को लेकर जयपुर ग्रामीण एसपी राजीव पचार ने खेजरोली चौकी के एक एएसआई सहित तीन कार्मिकों को निलंबित करके लाइन हाजिर कर दिया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि खेजरोली निवासी सांवरमल जाट ने 4 जून को रिपोर्ट थी कि रेनवाल मांजी में वह निजी हॉस्पिटल संचालन करता है, भामाशाह योजना का पैसा करीब 86 लाख रुपए अटका हुआ था। आरोपी भगवान सहाय बड़ौदा भी वहां एक क्लिनिक संचालित करता है, और उसने भामाशाह का अटका भुगतान दिलवाने के नाम पर करीब 24 लाख रुपए ले लिए। इसके बाद न तो समाधान हुआ और न ही रकम वापस लौटाई।

इस मामले को लेकर खेजरोली चौकी पुलिस भगवान सहाय को गुरुवार रात करीब 3 बजे खेजरोली चौकी में लेकर पहुंचे थे, पुलिस वाले काम में लग गए उसी समय भगवान सहाय बड़ौदा चिल्लाया और बताया कि एक सांप ने उसे काट लिया है। इस पर पुलिस ने चौमूं के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया।

दूसरी ओर भगवान सहाय के सांप काटने और हॉस्पिटल भर्ती मामले को लेकर परिजनों ने पुलिस के उच्चाधिकारियों से संपर्क किया और उसके साथ खेजरोली चौकी पुलिस द्वारा मारपीट करने और परेशान करने का आरोप लगाया, जिस पर जयपुर ग्रामीण एसपी राजीव पचार ने सहायक उप निरीक्षक प्रहलाद सिंह, कांस्टेबल शीशराम और महिपाल को निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया।

यह भी पढ़े

रंगदारी के पैसे से प्रिंस खान करता है जमीन का धंधा

दारोगा ने अपने दामाद के साथ मिलकर युवक से ठगे 11 लाख, न्यायालय ने दिए FIR के आदेश

बसंतपुर में अपराध की योजना बनाते तीन बदमाश गिरफ्तार

एसएसबी ने बॉर्डर पर दो सूडानी माहिला को किया गिरफ्तार

जनता के दरबार में जिला पदाधिकारी कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की समस्या के साथ शिकायतकर्ता डीएम से मिले

जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा  बैटरी चालित ट्राईसाईकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन

फाइलेरिया उन्मूलन में नाइट ब्लड सर्वे का महत्वपूर्ण योगदान

यूपी की अब तक के खास समाचार

Leave a Reply

error: Content is protected !!