स्वास्थ्य देखभाल और प्रबंधन के लिए स्वास्थ्य प्रबंधन सूचना प्रणाली को लेकर प्रशिक्षण शिविर का किया गया आयोजन
एचएमआईएस पर आंकड़ों को अपलोड करने को लेकर दिया गया प्रशिक्षण: सिविल सर्जन
पोर्टल पर अपलोड कराए जाने के संबंध में कराया गया अवगत: डीएमएनई
श्रीनारद मीडिया, पूर्णिया, (बिहार):
स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने वाले संस्थान या अस्पताल के लिए प्रबंधकीय कार्य को सुव्यवस्थित करने को स्वास्थ्य प्रबंधन सूचना प्रणाली (एचएमआईएस) स्वास्थ्य देखभाल और प्रबंधन के लिए अतिआवश्यक है। दरअसल स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किए कार्य को जब तक विभागीय स्तर पर कार्य करने वाले पोर्टल पर अपलोड नहीं किया जाएगा तब तक उसकी उपयोगिता साबित नहीं हो सकती है। इसको लेकर राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल परिसर स्थित सभागार में ज़िले के सभी अस्पताल प्रबंधक, बीएचएम, बीसीएम, परिवार नियोजन परामर्शी, डाटा ऑपरेटर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एमओआईसी के अलावा डाटा ऑपरेटर के लिए शनिवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी, एसीएमओ डॉ राजेन्द्र प्रसाद मंडल, जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ विष्णु प्रसाद अग्रवाल, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ मिहिरकान्त झा, डीआईओ डॉ विनय मोहन, डीपीएम सोरेंद्र कुमार दास, जिला लेखापाल पंकज मिश्रा, डीसीएम संजय कुमार दिनकर, डीएमएनई आलोक कुमार, डीयूपीएचसी के सलाहकार मोहम्मद दिलनवाज,
यूनिसेफ के क्षेत्रीय सलाहकार शिव शेखर आनंद, केयर इंडिया के डीटीएल आलोक पटनायक, डीपीएचओ सनत गुहा, यूनिसेफ के देबाशीष घोष, राजकुमार, पिरामल के ज़ियाउद्दीन, पीएसआई के अयाज अशरफी सहित कई अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
विभागीय स्तर पर आंकड़ों को अपलोड करने को लेकर दिया गया प्रशिक्षण: सिविल सर्जन
इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी ने कहा कि राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय अपर निदेशक व सभी सिविल सर्जन को एक पत्र जारी किया गया है। जिसमें बताया गया है कि चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के साथ जिला से प्रखंड स्तर तक के स्वास्थ्य संबंधित आंकड़े को अपलोड करने के लिए अलग से न्यू सर्विस डिलिवरी फ़ॉर्मेट्स बनाया गया है। अब स्वास्थ्य संबंधित आंकड़े को इस नए स्वास्थ्य प्रबंधन सूचना प्रणाली के गोल पोर्टल पर अपलोड करना है।
पोर्टल पर अपलोड कराए जाने के संबंध में कराया गया अवगत: डीएमएनई
जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान इस नए पोर्टल पर जिला से प्रखण्ड स्तर तक के स्वास्थ्य संबंधी आंकड़ों को अपलोड कराए जाने के संबंध में जानकारी दी गई। उक्त न्यू सर्विस डिलीवरी फॉर्मेट्स में संशोधित किए गए डेटा एलीमेंट्स का परिभाषा के लिए अलग से बुनियादी ढांचे और मानव संसाधन सुविधा-वार प्रारूप जल्द ही भारत सरकार द्वारा उपलब्ध करा दिया गया है। प्रखंड स्तर पर उससे संबंधित डेटा अपलोड कराए जाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
यह भी पढ़े
जदयू प्रदेश अध्यक्ष का सारण में होगा जोरदार स्वागत
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विद्यालयों का किया निरीक्षण
गया में वार्ड पार्षद लाछो देवी स्मैक के साथ गिरफ्तार
देश के 9वें प्रधानमंत्री चंद्रशेखर को नमन
मणिपुर में शांति बहाल करना केंद्र और राज्य सरकारों की जिम्मेदारी है-जयराम रमेश
तेलंगाना परिवारवाद के जाल में फंसा-पीएम मोदी
अपराध की योजना बनाते तीन अपराधी को एक देशी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार