माली मालाकार कल्याण समिति की हुई बैठक
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
सारण जिले के पानापुर प्रखंड के सारंगपुर डाकबंगला परिसर में रविवार को माली मालाकार कल्याण समिति सारण के तत्वाधान में प्रखंड के माली समाज के लोगो की एक बैठक हुई .जगलाल भगत की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में माली समाज के लोगो के उत्थान के लिए चर्चा की गयी .
माली मालाकार कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष शंकर कुमार मालाकार ने कहा कि हमारे ही समाज से आनेवाले ज्योतिबा फुले एवं माता सावित्रीबाई फुले ने शिक्षा का अलख जगाया लेकिन आज हमारा ही समाज शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ा है .उन्होंने उपस्थित लोगों से इन महापुरुषों के पदचिन्हों पर चलकर समाज को शिक्षित बनाने का आह्वान किया .
बाद में प्रखंड स्तरीय माली मालाकार कल्याण समिति का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से शैलेंद्र कुमार को अध्यक्ष एवं विनोद कुमार मालाकार को सचिव बनाया गया .बैठक में समिति के जिला उपाध्यक्ष राजकुमार भक्त ,मनोज कुमार भक्त ,मशरक के प्रखंड अध्यक्ष कामेश्वर भक्त ,शतीश कुमार ,रामायण भगत ,द्वारिका भगत , डॉ. मिथिलेश कुमार सहित माली समाज के अन्य लोग उपस्थित थे .
यह भी पढ़े
मशरक दलित टोला में आग लगने से घर जलकार राख
सीवान : सड़क हादसे में हुसैनगंज थाना में पदस्थापित ASI की मौत
ERSS सेवा में बिहार का यह जिला बना नंबर 1, जरूरतमंदों को सबसे जल्द मिलती है मदद
बिहार का अनोखा गांव: यहां 40 घरों में है होम्योपैथ का डॉक्टर, दूर-दूर से इलाज कराने आते हैं लोग
राजगीर मलमास मेला की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे CM नीतीश कुमार
शंकराचार्य जी महाराज के आह्वान पर शिवभक्त ने शिवलिंग समर्पित किया
क्या है क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट?