नीट क्वालिफाई किये युवक की बिजली के करेंट लगने से हुई मौत
बुद्धा डेंंटल कॉलेज में होने वाला था नामांकन
घटना भगवानपुर हाट की चक्रवृद्धि गांव की
स्वजनों में मचा कोहराम
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के चक्रबृद्धि गांव में रविवार को बिजली के करेंट के चपेट में आने से एक 19 वर्षीय युवक मोनू कुमार की मौत हो गई । मृतक युवक मोनू कुमार प्रदीप शर्मा का पुत्र है । मृतक की माता माया देवी एवं तीन छोटी बहनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है ।
पड़ोसी नीलमणि शर्मा ने बताया कि मोनू कुमार अपने कमरे में था । कमरे में ही उसे बिजली का करंट लग गया । जब परिवार के सदस्य किसी कार्य से उस कमरे में गए तो पाया कि वह अचेतावस्था में गिरा हुआ है । स्वजन आननफानन में निजी अस्पताल के ले गए जहां मृत घोषित कर दिया गया । मरने की खबर मिलते ही अगल बगल के लोग जमा हो गए । परिवार के लोगो के कोहराम से पूरा वातावरण मातम में बदल गया । मोनू कुमार प्रतिभावान छात्र था ।
घटना की सूचना पर पहुंचे श्रीकांत शर्मा , श्री निवास शर्मा , नागमनी , नीलमणि शर्मा ,जय शंकर भगत , दिनेश शर्मा आदि ने रोते बिलखते परिजनों को सांत्वना दी । श्रीकांत शर्मा ने बताया कि मोनू सरल एवं मृदु भाषी स्वभाव का लड़का था । उसे पूरे मोहल्ले के लोग प्यार करते थे ।
नीट परीक्षा किया था क्वालीफाई …. मृतक मनु कुमार हाल ही में नीट परीक्षा के प्रकाशित रिजल्ट में पास किया था । उसका सोमवार को पटना स्थित लॉड बुद्धा डेंटल कालेज में नामांकन होना था । घर में पटना जाने की सभी तैयारी पूरी कर ली गई थी । घर के सभी सदस्यों में इस बात की खुशी थी कि उनका लड़का का नामांकन डाक्टरी के पढ़ाई के लिए होना है ।
मोनू माता पिता का इकलौता पुत्र था …. मृतक मोनू कुमार माता पिता का इकलौता पुत्र था । उसे अपने से तीन छोटी बहने है । पिता जी प्रदीप शर्मा गैरेज की दुकान है ।
एक सप्ताह में करंट लगने से तीन युवाओं की हुई मौत… एक सप्ताह में थाना क्षेत्र में तीन युवाओं की मौत हो गई है । ब्रह्मस्थान निवासी स्व शंभू राय का पुत्र विवेक कुमार एवं चोरमा टोला गाजियापुर के हीरा लाल प्रसाद के पुत्र नितेश कुमार की मौत बिजली का करंट लगने से हो गया था । बिजली के करंट से मरने वाला तीसरा युवक चक्रवृद्धि का मोनू कुमार है ।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : लाखों की ज्वेलरी समेत नगदी चोरी, ज्वेलरी बरामद
मशरक दलित टोला में आग लगने से घर जलकार राख
सीवान : सड़क हादसे में हुसैनगंज थाना में पदस्थापित ASI की मौत
ERSS सेवा में बिहार का यह जिला बना नंबर 1, जरूरतमंदों को सबसे जल्द मिलती है मदद
बिहार का अनोखा गांव: यहां 40 घरों में है होम्योपैथ का डॉक्टर, दूर-दूर से इलाज कराने आते हैं लोग
राजगीर मलमास मेला की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे CM नीतीश कुमार
शंकराचार्य जी महाराज के आह्वान पर शिवभक्त ने शिवलिंग समर्पित किया
क्या है क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट?