भेल्दी की खबरें : बेवफा पत्नी ने पति को चाकू घोंप मौत की निंदा सुला दिया
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
भेल्दी थाने के बेदवलिया गांव में पहली पत्नी ने अपने पति को चाकू घोप कर निर्मम हत्या कर दी।मृतक आलमगीर अंसारी(45) भेल्दी थाने के बेदवलिया गांव निवासी स्व.मो.ईशा अंसारी का पुत्र बताया जाता है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार भेल्दी थाने के बेदवलिया गांव के आमलगीर अंसारी व उसकी पहली पत्नी सलमा खातून के साथ विवाद शुरू हुआ।दोनों के बीच हाथापाई शुरू हुई और मौका मिलते ही पत्नी ने अपने पति आलमगीर को चाकू घोंप दी।
इलाज कराने के लिए गड़खा सीएचसी लाया।गंभीर रूप से गख्मी आलमगीर का प्राथमिक उपचार गड़खा सीएचसी मेें करने के बाद चिकित्सकों ने चिंताजनक स्थिति में पीएमसीएच रेफर कर दिया जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई।
गेहूं पिसवा कर लौट रहे युवक की ट्रैक्टर की ठोकर से मौत
पुलिस ने किया वाहन जप्त
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के जफ्फरपुर गवंद्री बाजार पर ट्रैक्टर की ठोकर से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में ट्रैक्टर को जप्त कर थाने लाई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जाफरपुर गवंदरी निवासी अखिलेश राय का 16 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार बाजार से गेहूं पिसवाकर अपने घर वापस लौट पैदल लौट रहा था।
तभी ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी। जिसमें बुरी तरह जख्मी हो गया। आनन-फानन में परिजनों ने इलाज के लिए गड़खा सीएचसी ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।मौत की सूचना मिलने के बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराई एवं शव को परिजनों को सौंप दिया। शव जैसे ही घर पहुंचा परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। मृतक दो भाई और एक बहन था। भाई पिता अखिलेश राय मां चंदा देवी भाई रंजीत कुमार और बहन चुनकी कुमारी समेत अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं भेल्दी पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेकर थाने में ले गई। छपरा भगवान बाजार पुलिस ने परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : लाखों की ज्वेलरी समेत नगदी चोरी, ज्वेलरी बरामद
मशरक दलित टोला में आग लगने से घर जलकार राख
सीवान : सड़क हादसे में हुसैनगंज थाना में पदस्थापित ASI की मौत
ERSS सेवा में बिहार का यह जिला बना नंबर 1, जरूरतमंदों को सबसे जल्द मिलती है मदद
बिहार का अनोखा गांव: यहां 40 घरों में है होम्योपैथ का डॉक्टर, दूर-दूर से इलाज कराने आते हैं लोग
राजगीर मलमास मेला की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे CM नीतीश कुमार
शंकराचार्य जी महाराज के आह्वान पर शिवभक्त ने शिवलिंग समर्पित किया
क्या है क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट?