किसी गैर मर्द के प्यार में पागल पत्नी, पति के लाखों रुपए लेकर प्रेमी संग हो गई फरार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
उत्तर प्रदेश की ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य की कहानी ने पूरे देश में हलचल मचा रखी है। वहीं मुजफ्फरपुर में पत्नी की बेवफाई का हैरान करने वाला एक मामला सामने आया है। पत्नी ने पति का ना सिर्फ दिल तोड़ा बल्कि उसे कंगाल भी बना दिया। किसी गैर मर्द के प्यार में पागल पत्नी, पति के लाखों रुपए लेकर प्रेमी संग फरार हो गई।
पति ने जमीन बेचकर और अपने मेहनत की कमाई का पैसा पत्नी के खाते में जमा कराए थे। अब पत्नी और पैसे लुटने के बाद पति सदमे में है और पुलिस से गुहार लगा रहा है। मामला मुजफ्फरपुर के गायघाट थाना क्षेत्र का है। जहां शादी के 14 साल बाद पत्नी के कारनामे से पति परेशान है और न्याय के लिए दर दर की ठोकर खा रहा है।
पति ने जमा किए पैसे, पत्नी प्रेमी के साथ लेकर हो गई फरार
बताया गया कि गायघाट थाना क्षेत्र के रहने वाले अजीत कुमार की शादी वर्ष 2010 में दरभंगा जिले के पटोरी निवासी रवि मोहन चौधरी की पुत्री गोल्डी कुमारी से हुई थी। शादी के बाद अजीत और गोल्डी को दो संतान हुए। अजीत कुमार अपने परिवार का पालन-पोषण के लिए पटना में नौकरी करने लगे और बहादुरपुर थाना क्षेत्र के सैदनगर मुहल्ला में भाड़े का मकान लेकर रहने लगे। उन्होंने अपनी पत्नी और बच्चों को पढ़ाई के लिए दरभंगा में ही रखा। इसी दौरान पत्नी गोल्डी किसी लड़के के प्रेमजाल में फंस गई और अपने पति को छोड़ कर दूसरे लड़के के साथ बच्चों को लेकर फरार हो गयी।
पीड़ित पति ने थाने में लगाई गुहार
पीड़ित पति ने बहादुरपुर थाना में आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई है। पति अजीत कुमार ने कहा कि 18 मई को उनकी सास ने फोन कर बताया कि गोल्डी सुबह अपने बच्चों के साथ घर से निकल गई। अजीत ने बताया कि उनकी पत्नी जाले निवासी रवि कुमार और पुपरी के चंदौली गांव के रहने वाला प्रत्यूष प्रसाद के साथ भाग गई है। दरभंगा पहुंचने पर देखा कि 25 हजार रूपये, सोने के जेवरात और अन्य कीमती सामान लेकर वह भाग गयी है। उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद अभी तक पुलिस की तरफ से कोइ कार्रवाई नहीं हुई है और थाने से लेकर वरीय अधिकारी के दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं।
यह भी पढ़े
नीट क्वालिफाई किये युवक की बिजली के करेंट लगने से हुई मौत
बेवफा पत्नी ने पति को चाकू घोंप मौत की निंदा सुला दिया
मशरक की खबरें : लाखों की ज्वेलरी समेत नगदी चोरी, ज्वेलरी बरामद
मशरक दलित टोला में आग लगने से घर जलकार राख
सीवान : सड़क हादसे में हुसैनगंज थाना में पदस्थापित ASI की मौत
ERSS सेवा में बिहार का यह जिला बना नंबर 1, जरूरतमंदों को सबसे जल्द मिलती है मदद
बिहार का अनोखा गांव: यहां 40 घरों में है होम्योपैथ का डॉक्टर, दूर-दूर से इलाज कराने आते हैं लोग
राजगीर मलमास मेला की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे CM नीतीश कुमार
शंकराचार्य जी महाराज के आह्वान पर शिवभक्त ने शिवलिंग समर्पित किया
क्या है क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट?