पटना पुलिस की तीसरी आंख हुई एक्टिव, देखिए कैमरे की मदद से कैसे कटता है चालान
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
अगर आप पटना की सड़कों पर अपने दोपहिया या चारपहिया वाहन लेकर निकलते हैं और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करते हैं, तो वापस घर पहुंचने के पहले ही आपका चालान आपके मोबाइल पर चला जाएगा. जी हां! पटना स्मार्ट सिटी के तहत राजधानी की सड़कों पर लगे कैमरे अपने रंग में आ गए हैं. सड़कों की एक-एक तस्वीर पर इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से नजर रखी जा रही है. ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों का चालान इन कैमरों के जरिए काटकर वाहन मालिकों को सूचित किया जा रहा है. प्रतिदिन करीब 15 लाख रुपए का चालान हो रहा है.
महज एक हफ्ते में ही ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर एक करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है. पटना स्मार्ट सिटी के सीईओ मो. शमशाद ने लोगों से अपील की है कि सड़कों पर अब ट्रैफिक पुलिस नहीं, बल्कि उनकी तीसरी आंख कहे जाने वाली अत्याधुनिक कैमरे की मदद से चालान किए जा रहे हैं.
पूरे पटना में लगे हैं 2200 कैमरे
शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम और सुविधायुक्त बनाने के साथ ट्रैफिक नियमों का सही से पालन हो, इस बात को सुनिश्चित करने करने के लिए इंटीग्रेटेड कमांड एंड कण्ट्रोल सेंटर से ऑटोमैटिक चालान काटे जा रहे हैं. इंटीग्रेटेड कमांड एंड कण्ट्रोल सेंटर से एकीकृत किए गए कैमरे के द्वारा कमांड सेंटर में बैठे ट्रैफिक पुलिस कर्मी पूरे पटना की ट्रैफिक व्यवस्था पर पैनी नर बनाए हुए है.
पटना में करीब 2200 कैमरे इंस्टॉल हो चुके हैं, जिसमें करीब 940 कैमरे लाइव हैं. राजधानी के अलग-अलग जगहों जैसे जेपी गोलंबर, डाकबंगला चौराहा, बाकरगंज तिराहा, बुद्धा कॉलोनी, इनकम टैक्स, एग्जीबिशन रोड, भट्टाचार्य रोड, डीसी एंट्री, सभ्यता द्वार, एलसीटी घाट, पीएचसी मखदुमपुर और अटलपथ गोलंबर के आलावा अन्य जगहों पर लगे कैमरे से नजर रखी जा रही है. फिलहाल बिना हेलमेट, रेड लाइट क्रासिंग, गति सीमा उल्लंघन, रॉन्ग वे और ट्रिपल राइडिंग के चालान काटे जा रहे हैं.
एक हफ्ते में कटा एक करोड़ का चालान पटना स्मार्ट सिटी के सीईओ मो. शमशाद ने बताया कि 27 जून को लगभग 10 लाख, 28 को लगभग 15 लाख और 29 जून को 14. 50 लाख का चालान काटा गया. जबकि, 30 जून की बात करें तो लगभग 13.60 लाख, 1 जुलाई को लगभग 14.98 लाख, 2 जुलाई को 14.14 लाख, 3 जुलाई को लगभग 13.66 लाख का चालान काटा गया. आने वाले समय में नो सीटबेल्ट, ड्राइवर ऑन फोन के भी चालान काटे जाएंगे.
यह भी पढ़े
नीट क्वालिफाई किये युवक की बिजली के करेंट लगने से हुई मौत
बेवफा पत्नी ने पति को चाकू घोंप मौत की निंदा सुला दिया
मशरक की खबरें : लाखों की ज्वेलरी समेत नगदी चोरी, ज्वेलरी बरामद
मशरक दलित टोला में आग लगने से घर जलकार राख
सीवान : सड़क हादसे में हुसैनगंज थाना में पदस्थापित ASI की मौत
ERSS सेवा में बिहार का यह जिला बना नंबर 1, जरूरतमंदों को सबसे जल्द मिलती है मदद
बिहार का अनोखा गांव: यहां 40 घरों में है होम्योपैथ का डॉक्टर, दूर-दूर से इलाज कराने आते हैं लोग
राजगीर मलमास मेला की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे CM नीतीश कुमार
शंकराचार्य जी महाराज के आह्वान पर शिवभक्त ने शिवलिंग समर्पित किया
क्या है क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट?