इमरजेंसी सेवाओं के नाम पर एंबुलेंस ,टैंकर में हो रहे शराब की तस्करी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार में शराबबंदी कानून के बाद भी शराब तस्कर एक से बढ़ाकर एक तरीकों द्वारा लगातार शराब की तस्करी कर रहे हैं. शराब माफिया तस्करी के लिए अब आपातकालीन सेवा वाले वाहनों को भी नहीं छोड़ रहे हैं. ताजा मामला मुजफ्फरपुर का है, जहां पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने तेल टैंकर और एंबुलेंस से शराब की बड़ी खेप को बरामद किया है.
मिली जानकारी के अनुसार शराब कारोबारी तेल टैंकर के अंदर तेल की जगह शराब और एंबुलेंस में मरीज की जगह शराब ले जा रहे थे इसकी सूचना पर सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन के नेतृत्व पुलिस की तीन टीम को शराब कारोबारियों की तलाश में लगाई गई. पुलिस की एक टीम ने सरैया थाना क्षेत्र के मड़वापाकर के समीप जब आ रही एक एंबुलेंस को रोका तो देखा कि एंबुलेंस में मरीज के जगह शराब लदा है.
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एंबुलेंस चालक को गिरफ्तार करते हुए एंबुलेंस को अपने कब्जे में ले लिया जबकि सरैया पुलिस की दूसरी टीम ने सरैया तुर्की रोड से अजीतपुर के समीप जांच के दौरान तेल टैंकर को रोक कर जांच पड़ताल किया तो तेल वाले टंकी के अंदर छुपाकर रखे गए विदेशी शराब की बड़ी खेप को बरामद किया है.
पुलिस ने तेल टंकी के अंदर छुपा कर रखी गई करीब 42 लीटर शराब बरामद किया और चालक को हिरासत में लिया. वहीं सरैया पुलिस की तीसरी टीम ने एनएच-77 के रास्ते एक बेलोरो पर शराब लाद कर मुजफ्फरपुर की ओर जा रहे तस्कर को भी दबोचा दरअसल सरैया के समीप जब बोलोरो को रोका गया तो शराब कारोबारी ने भागने का प्रयास किया, जिसे खदेड़ कर पकड़ा गया और जांच किया की गयी तो शराब से भरा कार्टून बरामद हुआ.
पुलिस ने बोलेरो चालक को गिरफ्तार करते हुए बोलेरो को जब्त कर लिया. इस प्रकार 1 दिन में सरैया थाना पुलिस ने तीन वाहनों को जब्त करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. कुल मिलाकर 5000 लीटर शराब को भी जब्त किया, जिसकी क़ीमत करीब 30 लाख रूपये बताई जा रही है. पुलिस सभी गिरफ्तार शराब कारोबारियों से पूछताछ में जुटी हुई है.
यह भी पढ़े
किसी गैर मर्द के प्यार में पागल पत्नी, पति के लाखों रुपए लेकर प्रेमी संग हो गई फरार
पटना पुलिस की तीसरी आंख हुई एक्टिव, देखिए कैमरे की मदद से कैसे कटता है चालान
नीट क्वालिफाई किये युवक की बिजली के करेंट लगने से हुई मौत
बेवफा पत्नी ने पति को चाकू घोंप मौत की निंदा सुला दिया
मशरक की खबरें : लाखों की ज्वेलरी समेत नगदी चोरी, ज्वेलरी बरामद
मशरक दलित टोला में आग लगने से घर जलकार राख
सीवान : सड़क हादसे में हुसैनगंज थाना में पदस्थापित ASI की मौत
ERSS सेवा में बिहार का यह जिला बना नंबर 1, जरूरतमंदों को सबसे जल्द मिलती है मदद
बिहार का अनोखा गांव: यहां 40 घरों में है होम्योपैथ का डॉक्टर, दूर-दूर से इलाज कराने आते हैं लोग
राजगीर मलमास मेला की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे CM नीतीश कुमार
शंकराचार्य जी महाराज के आह्वान पर शिवभक्त ने शिवलिंग समर्पित किया
क्या है क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट?