घर में स्मैक पीने के बाद की चोरी:रिटायर्ड फौजी के घर को पांचवी बार बनाया निशाना
राइफल की 10 गोली और लाखों के जेवरात लेकर फरार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पूर्णिया चोरों ने रिटायर्ड फौजी के शक्तिनगर स्थित घर में घुसकर चोरी कर ली। चोरी की घटना को अंजाम देने से पहले चोरों ने घर के एक कमरे में बैठकर स्मैक भी पी। शातिर चोर राइफल की 10 गोली, घर में रखे करीब 2 लाख के जेवर समेत 50 हजार कैश अपने साथ ले गए।पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि यह 5वीं बार है जब चोरों ने उनके घर में चोरी की। चोरी की घटना को अंजाम दे रहे चोरों में से एक को घरवालों ने घर के अंदर बंद कर दिया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस चोर को पकड़कर अपने साथ ले गई है। फिलहाल इस पूरे चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है
घटना मरंगा थाना क्षेत्र के शक्तिनगर इलाके में रहने वाले रिटायर्ड फौजी सुमन सिंह की पत्नी पत्नी नूतन देवी और भतीजे मंजीत कुमार सिंह ने बताया कि रात करीब 3 बजे टॉयलेट जाने के लिए उन्होंने घर का मुख्य दरवाजा खोला। इतनी ही देर में घर के अंदर शातिर चोर प्रवेश कर गए और घर के किसी कमरे में छुप गए। हालांकि चोरों के आने की आहट महसूस नहीं हुई। इसके बाद घर के अंदर का दरवाजा बंद कर वे अपने कमरे में जाकर सो गई। कुछ ही देर बाद घर के कमरे से सामान के गिरने की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद उनकी आंख खुली।
चोरी से पहले चोरों ने घर में बैठकर स्मैक का सेवन किया
बगल के कमरे में जाकर देखा तो उसमें चोर घुसे थे। चोरों ने उनके घर से राइफल की 10 गोली, घर में रखे करीब 2 लाख के जेवर समेत 50 हजार कैश मिलाकर कुल 2.50 लाख की चोरी कर ली। इसके बाद सभी सदस्य घर से बाहर निकले और घर का मुख्य दरवाजा बंद कर दिया। भागने के क्रम में इनमें से एक चोर घर के अंदर ही फंसा रह गया।
इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस चोर को पकड़ कर अपने साथ ले गई।घर के मालिक ने बताया कि से इससे पहले भी 4 बार उनके घर में चोरी हो चुकी है। इसे लेकर उन्होंने स्थानीय मरंगा थाने में आवेदन दिया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। नतीजा ये हुआ है कि चोरों ने पांचवी बार घर को निशाना बनाया।घटना के संबंध में मरंगा थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। पुलिस इनमें से एक चोर को पकड़कर अपने साथ ले आई है। अन्य चोरों की तलाश जारी है।
यह भी पढ़े
पुलिस ने दस अपराधियों को किया गिरफ्तार, हथियार और कारतूस बरामद
गाजीपुर पुलिस ने मादक पदार्थ तस्कर की संपत्ति जब्त की
गोपालगंज में बाढ़ की तैयारी पूरी : बांध की सुरक्षा के लिए 24 घंटे तैनात की गई 15 टीम
सावन 2023: बाबा गरीब नाथ धाम श्रावणी मेले का आगाज
जेल देखने की चाहत में युवक ने पी लिया शराब
बक्सर में रिश्तेदार निकला चोर…3 महीने में पर्दाफाश
सिवान का कुख्यात अपराधी नबी खलीफा उर्फ छोटू सारण में गिरफ्तार