जय शिव’ के जयघोष से भक्तिमय हुआ शिवालय
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक सारण (बिहार):
महादेव के प्रिय श्रावण मास (सावन) की शुरुआत चार जुलाई को हुई थी। सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में जलाभिषेक के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया। श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जल, दूध, दही, घी से जलाभिषेक किया। इसके साथ ही महादेव को बेलपत्र, धतूरा, फूल, फल आदि अर्पित किए।
सुबह नौ बजे तक मंदिर से लेकर बाहर तक श्रद्धालुओं की कतार लग गई। लोग शिवलिंग पर जलाभिषेक के अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। इस बीच हर-हर महादेव, बम-बम भोले, जय शिव-जय शिव के जयकारों से वातावरण गूंज उठा।
शहर के प्रमुख मंदिरों में प्रचीन शिव मंदिर दुमदुमा स्थित बाबा चतुर्मुख मंदिर, राम जानकी शिव मंदिर, सनौली शिव मंदिर, डुमरसन शिव मंदिर के प्राचीन शिव मंदिर समेत सभी शिव मंदिर में देवो के देव महादेव का दर्शन पूजन, और शिवलिंग के अभिषेक को श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
मंदिर पर उमड़ने वाली भीड़ को ध्यान में रखकर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात रहा। मंदिरों में व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के साथ ही मंदिर प्रशासन भी जुटा रहा।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : प्रखंडों में वन महोत्सव मनाया गया
रघुनाथपुर : राजपुर में मनाई गई स्व•केदारनाथ प्रसाद की पुण्य तिथि
जमाबंदी से आधार कार्ड का लिंक करवाना हुआ अनिवार्य
घर में स्मैक पीने के बाद की चोरी:रिटायर्ड फौजी के घर को पांचवी बार बनाया निशाना
पुलिस ने दस अपराधियों को किया गिरफ्तार, हथियार और कारतूस बरामद