ट्रेन से कटकर युवक की हो गई मौत
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
दाउदपुर (मांझी) पूर्वोत्तर रेलवे छपरा सिवान स्थित दाउदपुर कोपा समहौता मध्य सोनिया गांव के समीप तथा ढाला संख्या 60 सी के नजदीक मंगलवार को ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गयी। इस घटना की जानकारी आसपास चरवाहों ने पंचायत के मुखियापति ध्रुवदेव गुप्ता को दिया।
वही मुखियापति ने इस घटना की जानकारी दाउदपुर थाना पुलिस को दिया जहाँ स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुच जीआरपी छपरा को सूचित किया। घटना उस वक्त की जब अप बिहार संपर्क क्रांति छपरा से चलकर सिवान को जा रही थी। तभी सोनिया गांव के रेलपुल के नजदीक युवक ट्रेन से गिरा और रेलपहिया के चपेट में आ गया। ग्रामीणों व पुलिस ने युवक की पहचान में जुटी तो मृतक के पॉकेट से मिला आधार कार्ड के अनुसार मृतक सिवान जिले के महुआरी पोस्ट ग्राम शम्भूपूर का निवासी शेख अब्दुल का 46 वर्षीय पुत्र शंहशाह आलम बताया गया।
जिसका आधार संख्या 803809715715 है पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। वही इस घटना की सूचना पुलिस द्वारा मृतक के परिजन को भेजी गयी है। वही लोगो ने बताया कि घटनास्थल के नजदीक रेल का हल्की घुमावदार एंगिल है। जिससे रेलगाड़ी के गेट पर खड़े होने व पायदान इस्तेमाल करने के दौरान युवक ट्रेन से गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गयी।
शराब पीने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
सिसवन थाना के चैनपुर ओपी पुलिस द्वारा अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर शराब पीने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान नवादा गांव निवासी भोला महतो के रूप में हुई है ।वही दूसरा गिरफ्तार व्यक्ति बावन डीह गांव निवासी कृष्णा गिरी बताया जा रहा है।जिन्हें शराब पीने के आरोप में चैनपुर ओपी पुलिस द्वारा सिवान जेल भेज दिया गया।
यह भी पढ़े
NIA ने विस्फोटक और हथियार रखने के आरोप में TMC पंचायत उम्मीदवार को किया गिरफ़्ताार
4 महीने में 799 केस दर्ज कर बचाए 8.51 करोड़
मोतिहारी में शटर कटवा गिरोह का सरगना रियाजउद्दीन गिरफ्तार
World Population Day : क्या जनसंख्या नियंत्रण से समुचित विकास होगा?
बंगाल के पंचायत चुनाव में हिंसा की निंदा क्यों हो रही है?
क्या बम, बंदूक और बवाल बंगाल की पहचान बन गई है?