एक ऐसा क्षतिग्रस्त पुल जहां आए दिन होता रहता है दुर्घटना
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक प्रखंड अंतर्गत प्रखंड कार्यालय से महज आधा किलोमीटर पर अवस्थित ग्राम गोपालवाड़ी नहर पर बना पुल बिगत कई वर्षों से क्षतिग्रस्त है। यह ऐसा रास्ता है जिस रास्ते से आए दिन सैकड़ों गाड़ियां एवं हजारों की संख्या में लोग आते जाते रहते हैं। इस क्षतिग्रस्त पुल से आने जाने के क्रम में आए दिन गाड़ियां पुल के अंदर खाई में गिर जाती है।
स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी को किसी तरह बाहर निकाला जाता है। ना जाने कितनी दुर्घटना इस पुल के पास हो चुका है, स्थानीय लोगों ने बताया कि विशेषकर लगन के दिनों में काफी संख्या में गाड़ियां आती जाती है और काफी संख्या में लोग दुर्घटना के शिकार भी होते हैं।
राहगीरों ने बताया कि हम लोग इस राह से बिगत 20 वर्षों से आ रहे हैं जा रहे हैं लेकिन इस क्षतिग्रस्त पुल का स्थिति जस का तस बना हुआ है। कभी-कभी ग्रामीणों को भी दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है।
ग्रामीणों ने बताया कि चुनाव के समय में जब भी नेता जी वोट मांगने हम सभी के बीच पहुंचते हैं तो इस पुल को बनवाने के बात कहीं जाती है लेकिन चुनाव जीतते ही एक सपने में कही गई बात की तरह उसे भूल जाते हैं।
यह बात सिर्फ किसी एक नेता की नहीं है ऐसे अनगिनत नेताजी हैं। आपको बताते चलें कि मशरक नगर पंचायत अवस्थित ग्राम गोपालवाड़ी में सभी पार्टियों से तालुकात रखने वाले प्रतिनिधि हैं, चाहे बीजेपी हो, चाहे आरजेडी, चाहे कांग्रेस, या जदयू लेकिन किसी भी जन नेता के द्वारा क्षतिग्रस्त पुल को लेकर गंभीर नहीं देखा गया। न ही इस रास्ते आने जाने वाले शासन प्रशासन के लोग, अगर इस समस्या को लेकर प्रशासनिक लोग या पार्टी से जुड़े लोग संज्ञान में लेते तो शायद इस समस्या का समाधान हो सकता था, ग्रामीणों का कहना है कि न जाने कब सरकार एवं सरकार के पदाधिकारियों की क्षतिग्रस्त पुल पर नजर पड़ेगा और न जाने कब इस समस्या का समाधान होगा।
यह भी पढ़े
सास ने दामाद को पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जलाया, गंभीर हालत में पटना रेफर
मशरक के चैनपुर गांव निवासी समेत 24 संवेदकों को जिलाधिकारी सारण ने दिया अनुज्ञप्ति
टमाटर से लदा ट्रक लेकर भागे चोर,क्यों?
ट्रेन से कटकर युवक की हो गई मौत
NIA ने विस्फोटक और हथियार रखने के आरोप में TMC पंचायत उम्मीदवार को किया गिरफ़्ताार
4 महीने में 799 केस दर्ज कर बचाए 8.51 करोड़
मोतिहारी में शटर कटवा गिरोह का सरगना रियाजउद्दीन गिरफ्तार