क्रांतितीर्थ प्रतियोगिता में भाग लेकर हर आयु वर्ग के लोग पांच हजार रूपये पा सकते हैं पुरस्कार
संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार स्वतंत्रता सेनानियों के याद में आयोजित कर रहा है कार्यक्रम
प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए करना होगा आन लाईन आवेदन
श्रीनारद मीडिया, सीवान:
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार ने देश के स्वतंत्रता संग्राम के ज्ञात, अज्ञात सेनानियों को नमन करने उनको याद करने के उद्देश्य से क्रांतितीर्थ प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। इस प्रतियोगिता में लेने वाले सफल अभ्यथियों कों दो हजार से लेकर पांच हजार तक नगद पुरस्कार देने का प्रावधान है।
प्रतियोगिता का क्या है विषय
संस्कार भारती, बिहार प्रदेश एवं इंस्टीच्यूट ऑफ सोशल एंड कल्चरल स्टडीज इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में युवा वर्ग कक्षा से 11 से स्नातकोतर के लिए भाषण /काव्य पाठ, चित्रकारी, पावरपाइंट प्रजेंटेशन (पीपीटी)/शार्ट वीडियों एवं सामान्य वर्ग के लिए समूह गायन/समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए आन लाईन करना होगा आवेदन
इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए निशुल्क आन लाईन आवेदन 15 जुलाई तक किया जा सकता है। युवा वर्ग कक्षा 11 से स्नातकोकर भाषण /काव्य पाठ, चित्रकारी, पावरपाइंट प्रजेंटेशन (पीपीटी)/शार्ट वीडियों प्रतियोगिता में शामिल होने वाले को इस लिंक पर
https://forms.gle/JfXqDKiGjZph7S5eA क्लिक कर के अपना आवेदन भरना है।
सामान्य वर्ग के लिए समूह गायन/समूह नृत्य प्रतियोगिता में एक साथ कम से कम छह लोग
शामिल होंगे। इसके लिए एक ही आवेदन में सभी का नाम मोबाईल नंबर भरना होगा उसके लिए इस लिंक
https://forms.gle/cKQrDJZfXJP4QoHeA पर क्लिक करके आवेदन भर सकते हैं।
जिस विद्यालय या संंगीत विद्यालय, कोचिंग संस्थान में छात्र पढ़ते होंगे उन विद्यालय के प्राचार्य को इस लिंक पर क्लिक करके आवेदन भरना होगा https://forms.gle/wvYtDhjvrD35UVi47
आवेदन भरने में या किसी प्रकार की परेशानी या जानकारी लेनी हो तो मोबाईल नंबर 7763899182 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े
सास ने दामाद को पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जलाया, गंभीर हालत में पटना रेफर
मशरक के चैनपुर गांव निवासी समेत 24 संवेदकों को जिलाधिकारी सारण ने दिया अनुज्ञप्ति
टमाटर से लदा ट्रक लेकर भागे चोर,क्यों?
ट्रेन से कटकर युवक की हो गई मौत
NIA ने विस्फोटक और हथियार रखने के आरोप में TMC पंचायत उम्मीदवार को किया गिरफ़्ताार
4 महीने में 799 केस दर्ज कर बचाए 8.51 करोड़
मोतिहारी में शटर कटवा गिरोह का सरगना रियाजउद्दीन गिरफ्तार
मशरक में ठनका गिरने से लड़के की मौत , पुलिस ने शव पोस्टमार्टम में भेजा