शिक्षक नेता आनंद मिश्रा को पुलिस ने किया नजरबंद
टीचर्स के साथ पुलिस ने की मारपीट
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
Bihar बीपीएससी (BPSC) टीचर भर्ती नियमावली के विरोध में मंगलवार (11 जुलाई) को बिहार की राजधानी पटना में राज्य के कई जिलों से आए शिक्षक प्रदर्शन किया. शिक्षकों की मांग है कि 2020 में विधानसभा चुनाव के वक्त बिना शर्त नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने का वादा किया था, उसे पूरा किया जाए.
इस बीच पटना पुलिस ने बिहटा में शिक्षक नेता आनंद मिश्रा को एसएसपी के आदेश पर नजरबंद कर थाने में रखे हैं. बताया जा रहा है कि आनंद मिश्रा बिहटा थाना क्षेत्र के रामपुर के रहने वाले हैं और शिक्षकों के नेता माने जाते हैं. इस वजह से पुलिस ने इन्हें सुबह से नजरबंद कर बिहटा थाने में रखा है.
वहीं, शिक्षक आनंद मिश्रा ने बताया कि नियोजित शिक्षकों की तरफ से बिहार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने की तैयारी थी, लेकिन सरकार के आदेश पर हमें बिहटा पुलिस ने रात में ही अरेस्ट कर लिया गया था और पूरा दिन थाना में बिठा कर रखा. उन्होंने कहा कि मैं धन्यवाद देता हूं तमाम शिक्षकों का जिन्होंने सरकार के खिलाफ लोगों ने प्रदर्शन किया. अब आगे इस सरकार को उखाड़ फेंकने की तैयारी हम लोग करेंगे.
बता दें कि वैशाली से पटना धरना देने जा रहे शिक्षकों को हाजीपुर गंगा ब्रिज थाना की पुलिस ने गांधी सेतु पर चढ़ने से पहले ही रोक दिया था. इस दौरान उनकी पुलिस प्रशासन से तू तू मैं मैं भी हुई. पुलिस प्रशासन का कहना है कि उन्हें आदेश है कि शिक्षकों को नहीं जाने दिया जाए. शिक्षकों ने बताया कि हमने आंदोलन के लिए आदेश भी लिए थे. हमारी गाड़ी को आगे नहीं जाने दिया गया. जिन्होंने आगे जाने का प्रयास किया उनके साथ बर्बरता पूर्वक बर्ताव किया गया है. हमारे कुछ शिक्षकों को मारा पीटा भी गया, जो बहुत दुखद है.
यह भी पढ़े
अवैध खनन केस : ED के गवाह ने कहा- रोज पार होते थे 1500 ट्रक, पंकज मिश्रा को जाता था कमीशन
भारत में हिंदुओं की संख्या अधिक होने के बाद भी…’, बोले मुस्लिम वर्ल्ड लीग के महासचिव
ओडिशा रेल हादसे में गिरफ्तार तीन रेलवे कर्मचारियों को CBI ने पुन: रिमांड पर लिया