चंदौली में 3 गांजा तस्कर गिरफ्तार

चंदौली में 3 गांजा तस्कर गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

कार से 7 लाख का गांजा बरामद

ओडिशा से प्रयागराज ले जा रहे थे

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

यूपी के चंदौली की सैयदराजा पुलिस ने बिहार बार्डर के समीप नौबतपुर पिकेट के पास से हाईकोर्ट लिखी लग्जरी कार से 46 किलो गांजा बरामद किया है। इस दौरान तीन अंतर-जनपदीय तस्कर भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। सभी आरोपी गांजा की खेप ओडिशा से प्रयागराज ले जाने के फिराक में थे।

पुलिस ने दावा किया कि तस्करों से बरामद गांजा की कीमत 7 लाख से अधिक है।
सैयदराजा पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग ओडिशा से गांजे की खेप लेकर नौबतपुर के रास्ते प्रयागराज ले जाने वाले हैं। सूचना के बाद एक्टिव हुई पुलिस ने नौबतपुर पुलिस बूथ के पास चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। तभी बिहार की तरफ से आ रहीकार को रोका गया। कार सवार व्यक्ति पुलिस टीम को देख भागने लगे।

पुलिस ने तत्काल घेराबंदी करके कार सहित उसमें बैठे सवारों को धर दबोचा। पुलिस ने कार को खुलवाकर चेक किया तो उसमें कुल 46.25 किलो गांजा बरामद किया। जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 7 लाख रुपये है। पुलिस ने गिरोह के तीन तस्करों को गिरफ्तार कर थाने ले आयी।

जिनकी शिनाख्त प्रयागराज के अनुज वाजपेयी, अनुरोध श्रीवास्तव और प्रतापगढ़ के अमन सिंह के रूप में हुई। तस्करों ने बताया कि प्रतापगढ़ के आकाश सिंह और विक्की शर्मा के द्वारा उन्हें गांजे को तस्करी के लिए दिया गया था। परन्तु पुलिस की सक्रियता से उन्हें दबोच लिया गया।

यह भी पढ़े

ओडिशा ट्रेन दुर्घटना में रेलवे के सात अफसर सस्पेंड क्यों?

भगवानपुर हाट में आशा कार्यकर्ताओं का हड़ताल जारी

रसोई घरों में 24 घंटा गैस भी उपलब्ध रहेगी – सांसद रूढ़ी

मनरेगा पीओ ने रोजगार सेवकों के साथ किया बैठक

बुधवारी जांच में अधिकारी ने विद्यालय व्‍यवस्था के साथ बच्चों से पठन – पाठन की जानकारी लिया 

नौ सूत्री मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समक्ष दिया धरना

सिसवन की खबरें :  अंचल प्रधान सहायक की हुई विदाई

Leave a Reply

error: Content is protected !!