गाजीपुर में अवैध तस्कर गिरफ्तार, बिहार से हथियार लाकर करते थे गाजीपुर, बलिया-वाराणसी में तस्करी

गाजीपुर में अवैध तस्कर गिरफ्तार, बिहार से हथियार लाकर करते थे गाजीपुर, बलिया-वाराणसी में तस्करी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक करंडा थानाध्यक्ष को बेलसड़ी पुल वाहन चेकिंग कर रहे थे। बाइक पर तीन लोग आते दिखाई दिए, जो पुलिस को देखकर भगाने लगे, जिन्हें पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। पकड़े गए लोगों ने अपना नाम राजन सिंह उर्फ साहिल निवासी ग्राम माहेपुर थाना करंडा. विशाल यादव निवासी ग्राम रामानन्द का पुरा, ताजपुर थाना करीमुद्दीनपुर और हर्ष सिंह निवासी ग्राम सेवराई थाना गहमर बताया।

थाना करंडा पुलिस ने हथियारों के तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। मामले में तीन लोगों को बेलसड़ी पुल से गिरफ्तार किया है। एसपी ओमवीर सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि आरोपियों के पास से चार पिस्टल बरामद हुए हैं। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वे मुंगेर बिहार से अवैध हथियार लाकर गाजीपुर, बलिया, वाराणसी सहित आसपास के जिलों में सप्लाई करते थे। पकड़े गए आरोपियों ने हथियार तस्करों से जु़ड़े कुछ लोगों के नाम भी बताए हैं, जिनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक करंडा थानाध्यक्ष मंगलवार को बेलसड़ी पुल वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी बाइक पर तीन लोग आते दिखाई दिए, जो पुलिस को देखकर भगाने लगे, जिन्हें पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। पकड़े गए लोगों ने अपना नाम राजन सिंह उर्फ साहिल निवासी ग्राम माहेपुर थाना करंडा. विशाल यादव निवासी ग्राम रामानन्द का पुरा, ताजपुर थाना करीमुद्दीनपुर और हर्ष सिंह निवासी ग्राम सेवराई थाना गहमर बताया। पुलिस ने तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से चार पिस्टल 0.32 बोर, पांच जिंदा कारतूस और एक मोटर साइकिल बाइक, 02 मोबाइल और 1800 रुपये बरामद किया गया।

एसपी के मुताबिक राजन सिंह उर्फ साहिल पर बिहार, गाजीपुर और वाराणसी जिले के अलग-अलग थानों में चार मुकदमें दर्ज हैं। वहीं, हर्ष सिंह गाजीपुर और बलिया जिले के अलग-अलग थानों में सात मुकदमें दर्ज हैं। जबकि हर्ष सिंह के खिलाफ एक मुकदमा करंडा थाने में दर्ज है।

यह भी पढ़े

Raghunathpur: जिप सदस्य उमेश पासवान ने अम्बेडकर छात्रावास का किया निरीक्षण

जल संसाधन के 4 इंजीनियर और 1 ठेकेदार पर FIR

शराब बिक्री के पैसे को लेकर हुई थी फायरिंग

अपराध की योजना बनाते सात अपराधी हथियार और बाइक के साथ गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!