जल संसाधन के 4 इंजीनियर और 1 ठेकेदार पर FIR

जल संसाधन के 4 इंजीनियर और 1 ठेकेदार पर FIR

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

6.89 करोड़ के टेंडर में बड़ा घोटाला, 400 पन्ने में तैयार की गई FIR

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने जल संसाधन विभाग के 4 इंजीनियरों और एक ठेकेदार पर कानूनी शिकंजा कसा है। कई दिनों के जांच के बाद इनके ऊपर वित्तिय अनियमितता के मामले में FIR दर्ज किया है। यह जानकर हैरानी होगी कि FIR 400 पन्ने की है। दरअसल, पूरा मामला मधुबनी जिले के झंझारपुर का है। वहां सुगर्वे नदी की उड़ाही होनी थी।इसके लिए जल संसाधन विभाग के समस्तीपुर डिवीजन के द्वारा 6,89,88,891 का बजट पास किया गया था। इसमें ठेकेदार के साथ मिलकर बड़े स्तर पर घोटाला किया गया। जब यह बात सामने आई तो पटना स्थित निगरानी मुख्यालय में शिकायत की गई। साथ ही विभाग की तरफ से जांच कराने और फिर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की गई। इसके बाद ही निगरानी की टीम पटना से झंझारपुर गई। वहां जांच की।

सभी इंजीनियर की पोस्टिंग पहले वहां थी
अपनी जांच में निगरानी ने जल संसाधन विभाग के बाढ़ नियंत्रण डिवीजन-1 के जिन इंजीनियरों को दोषी पाया है, वो सभी तत्कालीन हैं। मतलब उनकी पोस्टिंग पहले वहां थी, अब नहीं है। इनमें तत्कालीन एग्जीक्यूटिव इंजीनियर विमल कुमार, तत्कालीन एग्जीक्यूटिव इंजीनियर प्रिय शंकर अप्पू, तत्कालीन असिस्टेंट इंजीनियर आदित्य प्रकाश व तत्कालीन जूनियर इंजीनियर रामविनय चौधरी शामिल हैं। इनके साथ साजिश में ठेका लेने वाली बेगूसराय की कंपनी गोलू ऑटोमोबाइल एंड कन्स्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को इस केस में नामजद किया गया है। साथ ही कुछ अन्य भी शामिल हैं।

निगरानी ने IPC की धारा 409/420/467/468/120 (बी) और प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट की धारा-13 (2), 13 (1) (a) का इस्तेमाल करते हुए FIR नंबर 25/23 दर्ज किया है। निगरानी मुख्यालय के अनुसार इस मामले में झंझारपुर के भ्रष्टाचार निर्मूलन समिति के अध्यक्ष दिनेश महतो की तरफ से एक परिवाद भी कोर्ट में दाखिल किया गया था। उस आधार पर भी इस मामले में जांच हुई। अब इस मामले में निगरानी की टीम ने अपनी जांच शुरू कर दी है। केस में नामजद इंजीनियरों और ठेकेदार के खिलाफ सबूत जुटाने की कार्रवाई शुरू हो गई है।

यह भी पढ़े

 

शराब बिक्री के पैसे को लेकर हुई थी फायरिंग

अपराध की योजना बनाते सात अपराधी हथियार और बाइक के साथ गिरफ्तार

उत्तर भारत में बाढ़ के कारणों की चर्चा करें

UCC:क्या है समान नागरिक संहिता का सच?

सुप्रीम कोर्ट से राहुल गांधी को राहत नहीं मिली तो विपक्षी एकता का क्या होगा?

ओडिशा ट्रेन दुर्घटना में रेलवे के सात अफसर सस्पेंड क्यों?

Leave a Reply

error: Content is protected !!