महेंद्रनाथ मंदिर में एकादशी के अवसर पर हुआ दुग्धाभिषेक
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के मेहदार गांव स्थित महेंद्र नाथ मंदिर में सावन मास की एकादशी को ले ग्वाला (यदुवंशियों ) समुदाय के लोगों ने भगवान भोलेनाथ का अर्घा भराई करते हुए दुग्धाभिषेक किया।
दशकों वर्ष पुरानी परंपरा अंतर्गत गुरुवार की सुबह सीवान छपरा गोपालगंज के अलावा पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के रेवती बलिया सहतवार,सुरेमनपुर आदि जगहों के श्रद्धालु महेंद्र नाथ मंदिर पहुँचे व भोलेनाथ को दुग्धाभिषेक कर पूजा अर्चना की व मन्नते मांगी। इस मौके पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। शास्त्रों के अनुसार दूध को सात्विक माना गया है।
जानकारों के अनुसार माना जाता है कि शिवलिंग पर दूध अर्पित करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
। अरघा समिति के अध्यक्ष बृज किशोर यादव राजेश यादव दीनानाथ यादव रामाधार यादव राजदेव यादव शैलेंद्र यादव अमित यादव ब्रह्मा यादव , , एसडीओ रामबाबू बैठा, डीसीएलआर शाहनवाज खान, सीओ सतीश कुमार ,प्रभारी बीडीओ अशोक कुमार, , हुसैनगंज बीडीओ राकेश चौबे, जीरादेई बीडीओ जितेंद्र कुमार ,चैनपुर ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव सिसवन थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
कोर्ट ले जाने के दौरान गैंगस्टर कुलदीप जघीना की गोली मारकर हत्या
CSP लूट की कोशिश में शामिल लाइनर गिरफ्तार
गाजीपुर में अवैध तस्कर गिरफ्तार, बिहार से हथियार लाकर करते थे गाजीपुर, बलिया-वाराणसी में तस्करी
Raghunathpur: जिप सदस्य उमेश पासवान ने अम्बेडकर छात्रावास का किया निरीक्षण
जल संसाधन के 4 इंजीनियर और 1 ठेकेदार पर FIR
शराब बिक्री के पैसे को लेकर हुई थी फायरिंग