मशरक के बहरौली में कचड़ा प्रबंधन केंद्र का बीडीओ और बीपीआरओ ने किया उद्घाटन
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक प्रखंड के बहरौली पंचायत के सभी वार्डों में शहर की तर्ज पर ठोस कचरा प्रबंधन का कार्य शुरू होगा। इसकी कवायद प्रशासनिक स्तर से शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में गुरुवार को बीडीओ मो आसिफ, बीपीआरओ आकांक्षा कुमारी ने बहरौली मुखिया अजीत सिंह की मौजूदगी में योजना का उद्घाटन किया।
मौके पर बहरौली मुखिया अजीत सिंह ने सभी अधिकारियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।इस मौके पर बीडीओ मो आसिफ ने कहा कि संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत सरकार जब जनता के लिए इतना कुछ कर रही है तो आम जनता का भी कुछ दायित्व बनता है। कचरा जहां भी बिखरा हुआ मिले सभी को एक जगह जमा करें। इस जमा कचरा का प्रोसेसिग किया जाएगा तथा जैविक खाद का निर्माण कराया जाएगा।
इससे गांव व समाज स्वच्छ रहेगा। गांव व समाज में एक संदेश जाना चाहिए कि कचरा यत्र-तत्र नहीं फेंके। अगर एक घर के लोग आसपास साफ रखेंगे और और उनके पड़ोसी साफ नहीं रखेंगे तो संपूर्ण स्वच्छता के उद्देश्य की पूर्ति नहीं होगी। बीपीआरओ आकांक्षा कुमारी ने कहां कि कचरा यत्र-तत्र फेंकने से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
इसके कई दुष्प्रभाव होते हैं जो सीधे नहीं दिखते हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अनुरोध किया कि अपने घर के आगे और गांव को स्वच्छ रखें, सभी लोग घरों के आगे लगे डस्टबिन का ही प्रयोग करें। हमें कचरे को यत्र-तत्र फेंकने की आदत छोड़नी पड़ेगी।
यह भी पढ़े
आशा कार्यकर्ताओं का 9 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन, ओपीडी सेवा हुई बाधित
सड़क धसने बना गढा किसी बड़ी दुर्घटना की दे रहा है संकेत
महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित
महेंद्रनाथ मंदिर में एकादशी के अवसर पर हुआ दुग्धाभिषेक
कोर्ट ले जाने के दौरान गैंगस्टर कुलदीप जघीना की गोली मारकर हत्या
CSP लूट की कोशिश में शामिल लाइनर गिरफ्तार