Y सिक्योरिटी के बावजूद BJP सांसद पर जमकर चली लाठियां, IGIMS में भर्ती हुए MP जनार्दन सिंह सिग्रीवाल
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मैं सांसद हूं, मैं सांसद हूं, अरे भाई कुछ तो देखो किसी पर भी लाठीचार्ज कर दोगे। लेकिन पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी और जमकर लाठियां बरसाना शुरू कर दी। हवाई सुरक्षा होने के बावजूद पुलिस ने उन पर जमकर लाठियां बरसाई धक्के भी दिए। इस दौरान सांसद की सुरक्षा में लगे Y श्रेणी के जवान भी बेबस नजर आए।
दरअसल, राजधानी पटना में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज में पार्टी के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल बुरी तरह से घायल हो गए। जिसके बाद अब आज जनार्दन सिंह सिग्रीवाल आईजीएमएस में भर्ती हैं। उनके सिर का सीटी स्कैन किया गया है। डॉक्टर के मुताबिक भाजपा सांसद को अंदरूनी चोट लगी है लेकिन उनका ब्रेन अभी नोर्मल कंडीशन में है।
हालांकि, जनार्दन सिंह सिग्रीवाल अभी सही से बोल पाने की स्थिति में नहीं है दर्द अधिक होने के कारण हुआ कुछ भी बोल नहीं पा रहे हैं।
मालूम हो कि भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है। उनकी सुरक्षा में कुल 11 सुरक्षाकर्मी तैनात होते हैं जिसमें दो पीएसओ (निजी सुरक्षा गार्ड) भी होते हैं। हालांकि इस श्रेणी में कोई कमांडो तैनात नहीं होता है। इसके बाबजूद भाजपा सांसद को बीच चौराहे पर जमकर लाठियां बरसाई गई, जिसमें इन्हें उनके सिर और बाएं हाथ में चोट आई है।
इधर, इस घटना को लेकर भाजपा सांसद के बेटे प्रमोद सिग्रीवाल ने कहा कि निर्मम तरीके से लाठीचार्ज किया गया है। सांसद के साथ-साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया गया। बिहार के शिक्षकों के लिए अगर सांसद जी को जान भी देना पड़ेगा तो वह जान दे देंगे। शिक्षक बहाली प्रक्रिया से डोमिसाइल नीति को खत्म करना होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा नहीं दे रहे हैं। इसके खिलाफ आगे भी जंग जारी रहेगा।
यह भी पढ़े
पुलिस की लाठीचार्ज में BJP कार्यकर्ता की मौत? आरोपों पर तेजस्वी यादव की पहली प्रतिक्रिया
मशरक में एचपी गैस स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित,उप महाप्रबंधक ने किया पौंधा रोपण
मशरक की खबरें : बिजली की करेंट लगने से युवक की मौत
आशा कार्यकर्ताओ ने दूसरे दिन भी किया प्रदर्शन
सर्वोच्च फ्रांसीसी सम्मान से सम्मानित हुए PM मोदी
भारतीय कहीं भी रहे, उनका दिल भारत के लिए धड़कता है: PM मोदी