समस्तीपुर को थी दहलाने की साजिश? भारी मात्रा में बम और बनाने वाले सामान को पुलिस ने किया बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
समस्तीपुर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धुरलख आसिनपुर पानी टंकी के नीचे बंद पड़े एक कमरे से पुलिस ने बम और बम बनाने वाले सामान को बरामद किया है. हालांकि पुलिस की छापेमारी से पहले ही बम बना रहे सभी बदमाश भागने में कामयाब रहे. कुछ लोगों की संदिग्ध गतिविधियों की आशंका जताते हुए स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी. सूचना मिलने के बाद मुफस्सिल थाना की पुलिस ने देर रात छापेमारी की जहां से बम और बम बनाने वाले सामान को जब्त किया. कई टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं. पानी टंकी के नीचे बने एक कमरे के अंदर से भारी मात्रा में बनाए गए बम को रखा गया था. मौके से काफी मात्रा में बारूद, सूतली और बम बनाने के उपयोग में किए जाने वाले अन्य सामग्रियां मिली हैं. मौके से कितना बम बरामद हुआ है इसका खुलासा पुलिस की ओर से अभी तक नहीं किया गया है.
संदिग्धों की पहचान करने में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच करते हुए इसमें शामिल संदिग्ध अपराधियों की पहचान करने में जुटी हुई है. पुलिस इसमें शामिल संदिग्धों की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगालने में जुटी हुई है. पुलिस की ओर से दावा किया जा रहा है कि शीघ्र ही इस मामले में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी भी नहीं हुई है.
अज्ञात पर दर्ज किया गया है मामलामामला
इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पानी टंकी के नीचे बने कमरे से बम, बारूद और उपयोग में किए जा रहे अन्य सामान को बरामद किया गया है. जांच पड़ताल की जा रही है. किसी घटना को अंजाम देने के लिए अपराधियों द्वारा यहां चुपचाप ब बम बनाया जा रहा था. इस मामले में फिलहाल अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़े
50 हजार का इनामी मोहिब गिरफ्तार, सालों से चल रहा था फरार
मांझी की खबरें : देहाती क्षेत्रों में कैंसर जागरूकता अभियान तेज करने की आवश्यकता
Y सिक्योरिटी के बावजूद BJP सांसद पर जमकर चली लाठियां, IGIMS में भर्ती हुए MP जनार्दन सिंह सिग्रीवाल
पुलिस की लाठीचार्ज में BJP कार्यकर्ता की मौत? आरोपों पर तेजस्वी यादव की पहली प्रतिक्रिया
मशरक में एचपी गैस स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित,उप महाप्रबंधक ने किया पौंधा रोपण
मशरक की खबरें : बिजली की करेंट लगने से युवक की मौत
आशा कार्यकर्ताओ ने दूसरे दिन भी किया प्रदर्शन
सर्वोच्च फ्रांसीसी सम्मान से सम्मानित हुए PM मोदी
भारतीय कहीं भी रहे, उनका दिल भारत के लिए धड़कता है: PM मोदी