खैनी को जेल की फुलवारी में छिपाकर रखता था होमगार्ड, बोला- ‘खुद के लिए छिपाता हुं’; सिपाही ने कर दी पिटाई
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
हाजीपुर,मंडल कारा हाजीपुर के अंदर खैनी खाने के विवाद में जेल के होमगार्ड जवान और सिपाही के बीच जमकर विवाद हुआ। होमगार्ड के जवान ने जेल सिपाही पर मारपीट का आरोप लगाया। इस मामले में जेल अधीक्षक ने दोनों होमगार्ड जवान और एक सिपाही से पूछताछ की है।
होमगार्ड ने खैनी खाने की बात को किया स्वीकार
बीते बुधवार को होमगार्ड जवान बैद्यनाथ पासवान को खैनी की पुड़िया लेकर अंदर जाते हुए पकड़ा गया था। इसी मामले में सिपाही विकास कुमार पर उसे पीटने का आरोप है। होमगार्ड जवान बैद्यनाथ पासवान ने भी स्वीकार किया है कि वह खैनी खाता है और खैनी को जेल की फुलवारी में छिपा कर रखता है। उसी खैनी को किसी कैदी ने जेल प्रबंधन के समक्ष प्रस्तुत कर दिया, जिसकी वजह से सिपाही विकास कुमार राय ने उसकी पिटाई कर दी।वहीं, जेल प्रबंधन का कहना है कि होमगार्ड जवान खैनी की दो पुड़िया जेल के अंदर ले जाते हुए पकड़ा गया था। इस मामले में जेल अधीक्षक ने होमगार्ड जवान बैद्यनाथ पासवान और सिपाही विकास कुमार राय से पूछताछ की है।
सिपाही कि विरुद्ध कार्रवाई की मांग
इस मामले में गृह रक्षा वाहिनी संघ के जिलाध्यक्ष सोनेलाल सिंह ने होमगार्ड जवान के साथ मारपीट करने वाले सिपाही कि विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि जेल में जवान को ड्यूटी के दौरान कई तरह की परेशानियां होती है। यहां सौतेला व्यवहार एवं दुर्व्यवहार किया जाता है। उन्होंने जेल अधीक्षक से मुलाकात कर घटना की जानकारी दी।
वरीय पदाधिकारियों से शिकायत की बात
होमगार्ड जवान ने भी गलती स्वीकार करते हुए कहा कि उसने खैनी खुद के खाने के लिए छिपा कर रखी थी। संघ के जिलाध्यक्ष ने कहा कि सिपाही की पिटाई से होमगार्ड जवान को चोटें आई हैं। अगर उसके विरुद्ध कार्रवाई नहीं की जाएगी तो वरीय पदाधिकारियों से इसकी शिकायत की जाएगी। इस मामले में जेल अधीक्षक संजय कुमार ने कहा कि होमगार्ड जवान को खैनी की पुड़िया ले जाते हुए पकड़ा गया था। इस मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े
लाखों की आमदनी होने के बावजूद बनाया राशन कार्ड, मुखिया ने डीएम से की लिखित शिकायत
समस्तीपुर को थी दहलाने की साजिश? भारी मात्रा में बम और बनाने वाले सामान को पुलिस ने किया बरामद
50 हजार का इनामी मोहिब गिरफ्तार, सालों से चल रहा था फरार
मांझी की खबरें : देहाती क्षेत्रों में कैंसर जागरूकता अभियान तेज करने की आवश्यकता
Y सिक्योरिटी के बावजूद BJP सांसद पर जमकर चली लाठियां, IGIMS में भर्ती हुए MP जनार्दन सिंह सिग्रीवाल
पुलिस की लाठीचार्ज में BJP कार्यकर्ता की मौत? आरोपों पर तेजस्वी यादव की पहली प्रतिक्रिया
मशरक में एचपी गैस स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित,उप महाप्रबंधक ने किया पौंधा रोपण
मशरक की खबरें : बिजली की करेंट लगने से युवक की मौत
आशा कार्यकर्ताओ ने दूसरे दिन भी किया प्रदर्शन
सर्वोच्च फ्रांसीसी सम्मान से सम्मानित हुए PM मोदी
भारतीय कहीं भी रहे, उनका दिल भारत के लिए धड़कता है: PM मोदी