ट्रैक्टर की ठोकर से हुई युवक की मौत से परिजनों में कोहराम
पोस्मार्टम के बाद गांव में शव पहुँचते ही अंतिम दर्शन के लिए उमरी लोगो की भारी भीड़
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
एलआईसी के पैसा जमा कर मढौरा से घर लौट रहे अमनौर के एक युवक की हुई मौत।मृतक युवक मनोरपुर झखरी पंचायत के खास पट्टी गांव के स्व गजाधर राम के 40 वर्षीय पुत्र बिनोद राम बताया जाता है। मृतक के शव गांव में आते ही परिजनों में कोहराम मच गई,अंतिम दर्शन के लिए लोगो की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
मृतक के पत्नी रेखा देवी इनके बृद्ध मा मरछिया देवी सभी बच्चों के रोने चित्कारने से गांव में मातम छा गई।इनके पीछे तीन पुत्र व तीन पुत्री विशाल कुमार, विकास कुमार,आकाश कुमार , पुत्री नैना कुमारी,मैना कुमारी, मिनाक्षी कुमारी है।सभी छोटे छोटे है।सबसे बड़ी पुत्र 12 वर्ष का जबकि सबसे छोटी बेटी मात्र एक वर्ष की है।
ये घर के एकलौता कमाऊ ब्यक्ति था।इनके मृत्यु से परिवार जनों में दुःखों का पहाड़ टूट पड़ी है,अब इनके बच्चों व बृद्ध माता के लालन पालन कौन करेगा,कैसे इनकी जीविका चलेगी यही सोच कर गांव लोग भी रो पड़े।मालूम हो कि एलआईसी के पैसा जमा करने मढौरा बाइक से गए हुए थे।साथ मे इनके एक चचेरा भाई भी था।पैसा जमा कर घर लौट रहे थे।राही पुर गांव के पास ट्रैक्टर के चपेट में आने से इनकी मौत हो गया।
यह भी पढ़े
वित्त आयोग वित्तीय संसाधनों के वितरण के तरीके के संबंध में अनुशंसा करते है,कैसे?
नवादा के डीएम बदले गए:आईएएस आशुतोष कुमार वर्मा बने डीएम, छुट्टी पर गई हैं उदिता दास वर्मा
देश के पहले ‘किंगमेकर’ थे के. कामराज,कैसे?
DM ने शिक्षक से 5वीं का सवाल पूछा, जवाब देने की जगह लगे गिड़गिड़ाने, एक का वेतन कटा