भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का 95 वां स्थापना दिवस मनाया गया
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में रविवार को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का 95 वा स्थापना एवं प्रौद्योगिकी दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डॉ अनुराधा रंजन कुमारी ने किसानों का स्वागत करते हुए केंद्र में विभिन्न प्रौद्योगिकी के बारे में जानकारी दिए ।
उन्होंने कहा कि कृषि के क्षेत्र में औद्योगिकी का उपयोग करके किसान कृषि को में बढ़ावा दे सकते हैं । कृषि के क्षेत्र में विकास होने से किसान आत्मनिर्भर बन सकते हैं और अपनी आय को दुगना कर सकते हैं। कार्यक्रम में केंद्र के वैज्ञानिक डॉ हर्षा वी आर, सरिता कुमारी , डॉ नंदीशा सी वी ने भी किसानो को संबोधित किया ।
इस अवसर पर किसानों के बीच सहजन का पौधा का वितरण किया गया । इस अवसर पर अंजनी कुमारी , सूचना देवी, ममता कुमारी , देवेश कुमार आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन गृह विज्ञान की वैज्ञानिक सरिता कुमारी एवं धन्यवाद ज्ञापन एसआरएफ शिवम चौबे ने किया ।
यह भी पढ़े
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किये गये सारण के बिजेंदर बाबू
भगवानपुर हाट की खबरें : विवाहिता महिला गायब हत्या की आशंका
शख्स ने महिला को मारी गोली, दुकान खाली कराने को लेकर चल रहा था विवाद, दो पर मुकदमा दर्ज