थावे के विदेशी टोला में दो पक्षों के बीच हुई विवाद में प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के थावे थाना में चिंता देवी पति स्वर्गीय राम नारायण प्रसाद ग्राम विदेशी टोला थाना थावे जिला गोपालगंज के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया कि कुवर प्रसाद के द्वारा जो इनके किराये की दुकान में रहते थे। किराये की दुकान का भाड़ा मांगने पर कुंवर प्रसाद के द्वारा भाड़ा ना देने एव मकान कब्जा लेने की बात बताई गई।
तत्पश्चात अनुमंडल दंडाधिकारी सदर गोपालगंज के द्वारा भी इस संबंध में जांच करने का आदेश प्राप्त हुआ। अंचलाधिकारी थावे को सूचित करते हुए थावे थाना का पुलिस पदाधिकारी जब उक्त विवादित स्थल खुशी गारमेंट्स के निरीक्षण में गए तो निरीक्षण के दौरान दोनों पक्ष आपस में विवाद करने लगे।
इस क्रम में कुवर प्रसाद का लड़का सुजीत कुमार उर्फ बिट्टू हाथ में कुदाल एवं डडा लेकर द्वितीय पक्ष के शोभा देवी एवं सुप्रिया कुमारी के ऊपर हमला कर दिया फलस्वरुप विधि व्यवस्था को देखते हुए दोनों पक्षों को बलपूर्वक अलग अलग किया गया तथा उक्त विवादित स्थल खुशी गारमेंट्स से बाहर करते हुए पुलिस बल के द्वारा उसको बंद करा दिया गया।
जिससे की विधि व्यवस्था भंग ना हो सके। जख्मी चिता देवी के लिखित आवेदन के आधार पर थावे थाना कांड संख्या 200 / 23 दिनांक 160723 धारा-341/323/324/448/354/504/506 / 34 भा०द०वि० कुंवर प्रसाद एवं अन्य के विरुद्ध दर्ज किया गया। स्थिति सामान्य हैं
यह भी पढ़े
मोतिहारी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लाखों के गांजा सहित तीन तस्कर गिरफ्तार
पुष्पम प्रिया के पिता पूर्व JDU MLC विनोद कुमार चौधरी का निधन, CM नीतीश कुमार ने जताया शोक
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मनाया गुरुपूजन उत्सव
उच्च न्यायालय में याचिका दायर करेगा शिक्षक संघ
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का 95 वां स्थापना दिवस मनाया गया
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किये गये सारण के बिजेंदर बाबू