हथियार खपाने आए तस्कर गिरफ्तार :डिलीवरी देने से पहले पुलिस के हत्थे चढ़े, पिस्टल कारतूस व अवैध शराब मिली

हथियार खपाने आए तस्कर गिरफ्तार :डिलीवरी देने से पहले पुलिस के हत्थे चढ़े, पिस्टल कारतूस व अवैध शराब मिली

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

 

ग्वालियर पुलिस ने शहर में हथियार खपाने आए दो तस्करों को सागर ताल व मूर्ति पहाडिय़ा से गिरफ्तार किया है। तलाशी लेने पर पकड़े गए तस्करों से पुलिस ने 32 बोर की दो पिस्टलें बरामद की है। वहीं झांसी रोड थाना पुलिस ने एक बदमाश को कट्टा सहित दबोचा है। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए दोनों तस्करों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर इस गिरोह में शामिल के अन्य लोगों के बारे में पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस अफसरों की माने तो पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ के बाद कुछ अहम जानकारी हाथ लग सकती है।

यह है पूरा मामला
ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना प्रभारी जितेन्द्र तोमर ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश अवैध शराब लेकर आने वाले है। इसका पता चलते ही एसआई विवेक प्रताप सिंह तोमर, नितिन झिल्लर, प्रधान आरक्षक धर्मेन्द्र सिंह, आरक्षक अनुवेन्द्र सिंह, उमेश उपाध्याय, रवि गौर को चेकिंग लगाने के निर्देश दिए। जिस पर सागर ताल चौराहे पर पुलिस ने चेकिंग प्वाइंट लगाया और बदमाशों की सर्चिंग शुरू की। इसी बीच एक युवक आता दिखाई दिया।

जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा कर पकड़ा और उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक पिस्टल के साथ ही जिन्दा कारतूस व अवैध शराब मिली। हथियार मिलते ही पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और पूछताछ की तो उसकी पहचान उमेश उर्फ भोला पुत्र महेश के रूप में हुई। पुलिस उसे पकड़कर थाने ला रही थी कि तभी मूर्ति पहाडिय़ा के पास एक बदमाश की जानकारी मिली कि वह हथियार लेकर घूम रहा है।

जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और संदेही युवक को पकड़कर तलाशी ली तो उसके पास से एक पिस्टल और जिन्दा कारतूस बरामद हुए। पुलिस पूछताछ में उसकी पहचान शिवम नामक युवक के रूप में हुई। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया है।

पूछताछ के बाद हो सकता है अहम खुलासा
पुलिस अफसरों की माने तो पकड़े गए दोनों बदमाशों के खिलाफ काफी मामले दर्ज है और उनसे पूछताछ के बाद कुछ अहम जानकारी हाथ आने पर कुछ और बदमाश पकड़े जा सकते है।

पूछताछ में जुटी पुलिस
सीएसपी संदीप मालवीय ने बताया को दो बदमाशों को अवैध हथियार सहित पकड़ा है। पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद कुछ अहम जानकारी हाथ आ सकती है।

वारदात करने आया बदमाश दबोचा
झांसी रोड थाना पुलिस ने वारदात को अंजाम देने के लिए कट्टा लेकर घूम रहे एक बदमाश को दबोचा है। पकड़े गए बदमाश से कट्टा बरामद कर पूछताछ शुरू कर दी है। थाना प्रभारी झांसी रोड शैलेन्द्र भार्गव ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक बदमाश पारदी मोहल्ला ग्रीन फिल्ड स्कूल के पास किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से आया है। सूचना मिलते ही एसआई चेतन यादव, प्रधान आरक्षक देवेन्द्र संखवार, आरक्षक कमल किशोर, श्याम जाट और शीशराम को आरोपी को पकडऩे पहुंचाया। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसका पीछा कर पकड़ा और उसकी तलाशी ली तो उसके पास से कट्टा और जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने पूछताछ की तो उसकी पहचान राहुल पुत्र मोहन सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

पुलिस ने बचने नाली में फेंका कट्टाकट्टा
जिस समय पुलिस आरोपी का पीछा कर रही थी, आरोपी ने पुलिस से बचने के लिए कट्टा नाली में फेंक दिया, लेकिन पुलिस कर्मी अलर्ट थे और उसकी हरकत देख ली और कट्टा जब्त कर लिया।

यह भी पढ़े

जिस मैदान पर शेरशाह सूरी और हुमायूं के बीच  जंग हुई थी अब  बदलेगी उसकी सुरत

हथुआ के जितेंद्र शाही की हुई संदिग्ध मौत

थावे के विदेशी टोला में दो पक्षों के बीच हुई विवाद में प्राथमिकी दर्ज

मोतिहारी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लाखों के गांजा सहित तीन तस्कर  गिरफ्तार

पुष्पम प्रिया के पिता पूर्व JDU MLC विनोद कुमार चौधरी का निधन, CM नीतीश कुमार ने जताया शोक

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मनाया गुरुपूजन उत्सव

  उच्च न्यायालय में याचिका दायर करेगा शिक्षक संघ

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का 95 वां स्थापना दिवस मनाया गया

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किये गये सारण के बिजेंदर बाबू

Leave a Reply

error: Content is protected !!