बीजेपी जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाये
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
अपराधियों में पुलिस का भय नहीं है और न ही पुलिस के प्रति आमजन में विश्वास है। उक्त बाते बीजेपी जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने डोरीगंज के तिवारी घाट में कही। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा चोरियों का खुलासा नहीं होता न हीं कार्रवाई की जाती है उलटे निरीह जनता पर अत्याचार की जाती है।
श्री शर्मा ने तिवारी घाट में सोमवार को पुलिसिया जुल्म के शिकार हुए दुकानदारों को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने ने बताया कि तिवारी घाट पर गरीब गुरवे की नाश्ते पानी की बंद दुकानो को ध्वस्त कर सारण पुलिस आखिर क्या साबित करना चाहती है।
उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन की निगरानी मे लाल बालू का काला खेल चल रहा है और जब छापेमारी होती है तो गरीब दुकानदार,मिस्त्री,ठेला,खोमचा वाले लाचार गरीबों को मारपीट कर जेल भेज दिया जाता है।
उन्होने कहा कि मै दावे के साथ कह सकता हूं कि आज तक डोरीगंज में अवैध खनन के खिलाफ जितनी भी प्राथमिकी हुई है उसमें एक भी बड़े माफिया का नाम नहीं है क्योंकि उन्हीं के मिलीभगत से लाल बालू का काला खेल चलता है।
यह भी पढ़े
उत्तर प्रदेश ATS ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के एजेंट को गिरफ्तार किया
ऑटो में लावारिस मिला नवजात… किन्नर ने कहा- मैं बनाऊंगी इसे बड़ा अफसर
रघुनाथपुर में सुहागिन महिलाओ ने पीपल के पेड़ में पीला घागा लपेटकर मनाया सोमवती अमावस्या
वोटर कार्ड में सुधार को लेकर सारण डीडीसी ने बीएलओ संग की बैठक ,दिए दिशा निर्देश